Delhi Weather Forecast Updates: दिल्ली-NCR में आज (बुधवार) हुई बारिश के कारण दिल्ली-गुरुग्राम में कई जगह लंबा जाम लग गया. वहीं, जलजमाव के कारण कई रास्ते बंद भी किए गए. मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक रिंग रोड पर WHO बिल्डिंग के पास जलभराव के कारण भैरो मार्ग से IP फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद दिया गया है. साथ ही चिराग दिल्ली से नेहरु प्लेस की ओर जा रही सड़क पर सावित्री सिनेमा के पास बस के खराब होने से जाम लग गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इस रास्तों पर आने-जाने से बचने की सलाह दी है.
Traffic is affected on Girdhari Lal Marg, Guru Ravidass Marg, Under Mayapuri Flyover, Under Prahlad Pur Flyover, from Dhaulakuan to Gurugram, Narayana to Loha Mandi, Metal Forging to Maya Puri, & Mahipal Pur due to water-logging: Delhi Traffic Police. (Earlier photo) pic.twitter.com/wJFwefVRQy
— ANI (@ANI) July 22, 2020
इसके अलावा गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है. गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नरसिंगपुर के पास सड़क पर जलजमाव हो गया है. पुलिस ने लोगों से इस रास्ते का प्रयोग न करने की अपील की है.
Traffic Alert:
Water logging has been reported at Narsingpur . Our traffic officials are on the spot to facilitate the traffic flow. Commuters are requested to plan their travel accordingly. @gurgaonpolice pic.twitter.com/cKUzaEUPdt
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) July 22, 2020
इसके अलावा भारी जलभराव की वजह से दिल्ली पुलिस ने मिटो ब्रिज को बंद कर दिया है.बता दें कि रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान इसी जगह डीटीसी की बस और कई ऑटो जलभराव के बीच फंस गए थे.
Delhi: Road under the Minto Bridge closed for commuters due to waterlogging, following heavy rainfall in the national capital region. Delhi Traffic Police have also issued an advisory requesting people to use alternate route. pic.twitter.com/FQDmRgXJr2
— ANI (@ANI) July 22, 2020
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, 'दिल्ली में मंगलवार को भी भारी बारिश हुई. यहां सफदरजंग और लोधी रोड मौसम केंद्रों में लगभग 20 मिमी बारिश दर्ज की गई.' गुरुग्राम में भी बुधवार को मुसलाधार बारिश हुई है.
Haryana: Gurugram receives heavy rainfall pic.twitter.com/VQ2DsxA5Ne
— ANI (@ANI) July 22, 2020
वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार यानी आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की पूरी संभावना पहले ही जता चुका है. हालांकि, 23 जुलाई से बारिश की तीव्रता और वितरण में कमी आने की संभावना है. यानी गुरुवार के बाद बारिश कम हो सकती है.
मौसम विभाग ने मंगलवार की शाम ही आज यानी बुधवार को पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. साथ ही दिल्ली के आस-पास के इलाके जैसे हिसार, भिवानी, जींद, मेहम, कैथल, पानीपत, रोहतक, झझर, करनाल और कुरुक्षेत्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ये है दिल्ली में भारी बारिश का कारण
मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से आर्द्रता से भरी पूर्व से आने वाली हवाओं और अरब सागर से दक्षिणपूर्वी हवाओं का अभिसरण उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर होने की संभावना है. मानसून ट्रफ भी इस ओर से ही गुजर रहा और इन दो कारणों से दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश हुई.
सफदरजंग वेधशाला ने जुलाई में अब तक कुल 127.2 मिमी वर्षा दर्ज की है. बता दें कि रविवार को दिल्ली में भारी बारिश से मची तबाही के कारण 4 लोगों की मौत हो गई थी और 10 से ज्यादा घर बह गए थे.