scorecardresearch
 

दिल्ली में एक तरफ झुक गया चार मंजिला मकान

पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर मोहनगार्डन इलाके में एक चार मंजिला मकान अचानक एक तरफ झुक गया, जिससे मकान में रहने वाले कई परिवार डर कर मकान से बाहर आ गए.

Advertisement
X
उत्तम नगर
उत्तम नगर

पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर मोहनगार्डन इलाके में एक चार मंजिला मकान अचानक एक तरफ झुक गया, जिससे मकान में रहने वाले कई परिवार डर कर मकान से बाहर आ गए.

डेंजर जोन घोषित
इसके बाद मकान के मालिक ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान की स्थिति देख डेंजर जोन घोषित कर, मकान को तुरंत खाली कराया और एमसीडी को सूचना दी. ऐसे में सूचना पाकर, एमसीडी, सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंची.

घटिया मटेरियल का प्रयोग
तुरंत कार्यवाही करते हुए एमसीडी ने मकान पर नोटिस लगा कर, मकान को तोड़ना भी शुरू कर दिया , वहीं मकान के झुकने का कारण मकान बनाते वक्त घटिया मटेरियल का प्रयोग जा रहा है.

अचानक मकान एक तरफ झुका
यह चार मंजिला बिल्डिंग बिल्डर तनवीर सिंह ने बना कर मकान मालिक को दिया था. इस मकान में मकान मालिक के परिवार समेत कुछ और लोग भी रहते हैं. दो दिन पहले मकान मालिक को इस मकान के झुकने और दीवार में दरार आने का अंदेशा हुआ था. इस बात को गंभीरता से न लेकर बारिश के कारण एक मामूली समस्या समझ कर ध्यान नहीं दिया, लेकिन मंगलवार दोपहर अचानक यह मकान एक तरफ से झुक गया.

Advertisement
Advertisement