दिल्ली के करोलबाग में सोमवार को क्लस्टर बस ने कई ऑटो और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. दरअसल, करोलबाग के आनंद पर्वत इलाके में सुबह 8.30 बजे नंद नगरी से आनंद पर्वत आ रही क्लस्टर बस ने आनंद पर्वत बस स्टैंड पर खड़े कई ऑटो और ई रिक्शा को टक्कर मार दी.
आनंद पर्वत में सुबह करीब 8.30 बजे क्लस्टर बस रूट नंबर 212 जो नंद नगरी से आनंद पर्वत आती है, ने आनंद पर्वत बस स्टैंड पर खड़े कई ऑटो ओर ई रिक्शा में टक्कर मार दी. इसकी वजह से 8 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक महिला को गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना सुबह 8.30 बजे के पास पास की बताई जा रही है. क्लस्टर बस नंद नगरी से आनंद पर्वत आई थी और यात्रियों को उतारने के बाद बस स्टैंड की तरफ जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ. लोगों के मुताबिक बस के ड्राइवर ने शराब पी हुई थी. लोगों ने बस ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पुलिस के मुताबिक ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ.