सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए अब दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) की 200 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों से बसों में सफर करने वालों यात्रियों और महिलाओं की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी.
ये कैमरे राजघाट और सरोजनी नगर डिपो से संबंधित 200 बसों में लगाए गए हैं. हर बस में तीन-तीन कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे में सात घंटे की रिकॉर्डिंग करने की क्षमता है. अधिकारियों ने कहा कि परियोजना के पहले चरण के तहत 600 कैमरे लगाए गए हैं. दूसरे चरण में और बसों को इसमें शामिल किया जाएगा.
डीटीसी के प्रवक्ता आरएस मिन्हास ने कहा, ‘हमने सीसीटीवी परियोजना का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो हमारी पायलट परियोजना है. इसमें 200 बसें शामिल हैं, जिनमें एसी लो फ्लोर और गैर एसी लो फ्लोर बसें शामिल हैं.पहला चरण पूरा करने के बाद हम सीसीटीवी कैमरों के संचालन पर निगरानी रख रहे हैं और अगर हमें अच्छे परिणाम मिले तो हम दूसरे चरण की ओर बढ़ेंगे , जिसमें सीसीटीवी परियोजना में और बसों को शामिल किया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि निगम की बसों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए परियोजना उपयोगी साबित होगी, खास तौर से देर रात को सफर करने वाली महिलाओं के लिए. गौरतलब है कि 16 दिसंबर की सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद, सार्वजनिक बसों पर नजर रखने का फैसला किया गया था.
-इनपुट भाषा