scorecardresearch
 

दिल्ली: आरके पुरम के इंदिरा मार्केट में लगी आग, बचाव कार्य जारी

आग आरके पुरम के सेक्टर- 7 में स्थित एक दुकान में लगी है. आग को काबू में करने के लिए सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया था. बताया जा रहा है कि दुकानों से सटे कुछ झोपड़े भी हैं, जिस वजह से आग फैल सकती है.

Advertisement
X
आरके पुरम स्थित दुकान में लगी आग
आरके पुरम स्थित दुकान में लगी आग

  • आरके पुरम के सेक्टर- 7 की मार्केट की दुकान में लगी आग
  • दुकान से सटे कुछ झोपड़े भी हैं जिससे फैल सकती है आग

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच गर्मी के इस मौसम में आगजनी की घटना भी शुरू हो गई है. सोमवार रात को दिल्ली के आरके पुरम इलाके में इंदिरा मार्केट में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया था.

जानकारी के मुताबिक आग आरके पुरम के सेक्टर- 7 में स्थित एक दुकान में लगी है. आग को काबू में करने के लिए सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया था. बताया जा रहा है कि दुकानों से सटे कुछ झोपड़े भी हैं, जिस वजह से आग फैल सकती है. आग लगने की यह घटना सोमवार रात 9 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में लगी भीषण आग

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भीषण आग की घटना घटी है. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मनीगाम एरिया में है. राहत-बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है. आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है. फिलहाल आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

ग्वालियर में आग से जलकर सात लोगों की हुई मौत

सोमवार को आग की एक बड़ी घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई. इंदरगंज इलाके में एक मकान में आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement