दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली से एक नाबालिग समेत सात अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए को हिरासत में लिया है और उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में दिलावर खान (48), ब्यूटी बेगम (39), रफीकुल (43), तौहीद (20), मोहम्मद अजहर (28), जाकिर मलिक (40) और एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की शामिल हैं.
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी नदी के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसे थे. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा, "वे दिल्ली और गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे. विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की सहायता से निर्वासन प्रक्रिया शुरू की गई है." 16 मार्च को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कृष्णा नगर इलाके से दिलावर खान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था.
यह भी पढ़ें: अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान तेज, 25 गिरफ्तार
शुरुआती पूछताछ में उसने पश्चिम बंगाल का निवासी होने का दावा किया, लेकिन लगातार पूछताछ और सत्यापन से पता चला कि वह बांग्लादेश के खुलना जिले का एक बांग्लादेशी नागरिक है. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे छह और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की.
जिसके बाद गाजियाबाद के लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, सीमापुरी और शालीमार गार्डन में छापेमारी की गई. जहां उन्हें हिरास में लिया गया. आपको बता दें कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ चल रहा अभियान पिछले दिसंबर में शुरू किया गया था. फरवरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद पुलिस ने अपने प्रयास तेज कर दिए.