scorecardresearch
 

कोरोना: लापरवाही के चलते वर्षा जोशी पर गिरी गाज, नॉर्थ MCD कमिश्नर पद से हटाया

वर्षा जोशी दिल्ली सरकार में ट्रांसपोर्ट सचिव भी रह चुकी हैं. उस समय दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ उनका जमकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वर्षा जोशी का तबादला दिल्ली सरकार से हटाकर नगर निगम में कमिश्नर के पद पर कर दिया गया था.

Advertisement
X
इलाके को सैनिटाइज करते नॉर्थ एमसीडी कर्मचारी (PTI फोटो)
इलाके को सैनिटाइज करते नॉर्थ एमसीडी कर्मचारी (PTI फोटो)

  • अब तक 39 नॉर्थ एमसीडी कर्मचारी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
  • 30 हजार से ज्यादा स्टाफ को 3 महीने से नहीं मिल पा रही सैलरी
दिल्ली के सबसे बड़े नगर निगम नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर वर्षा जोशी का तबादला कर दिया गया है. अभी उनको नई तैनाती भी नहीं दी गई है, जबकि साउथ एमसीडी के कमिश्नर ज्ञानेश भारती को नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है. वर्षा जोशी काफी तेज तर्रार अधिकारी मानी जाती हैं, लेकिन दिल्ली में जितनी तेजी से करोना पांव पसार रहा है, नॉर्थ एमसीडी उतनी तेजी से काम नहीं कर पा रहा था.

इतना ही नहीं, नॉर्थ एमसीडी में 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बीते 3 महीने से सैलरी भी नहीं मिली थी. इनमें डॉक्टर, नर्स और टीचर शामिल हैं. दिल्ली सरकार से वर्षा जोशी का टकराव भी किसी से छुपा नहीं था. यही वजह है कि दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच वर्षा जोशी के कार्यकाल में फंड का संकट सुलझ नहीं सका.

Advertisement

इसके अलावा नॉर्थ एमसीडी के 39 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें 8 डॉक्टर और नर्स और 31 फील्ड वर्कर शामिल हैं. मेयर से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं तक से वर्षा जोशी की तनातनी की खबरें बेहद आम थीं. बीते दिनों वर्षा जोशी ने नॉर्थ एमसीडी के महत्वपूर्ण डायरेक्टर ऑफ इनफार्मेशन एंड प्रेस के पद पर अपनी खास और चहेती अफसर इरा सिंघल की तैनाती की थी, जिसको लेकर विवाद भी हुआ था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वर्षा जोशी दिल्ली सरकार में ट्रांसपोर्ट सचिव भी रह चुकी हैं. उस समय दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ उनका जमकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वर्षा जोशी का तबादला दिल्ली सरकार से हटाकर नगर निगम में कमिश्नर के पद पर कर दिया गया था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पिछले साल वर्षा जोशी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपने दफ्तर में खुद के असुरक्षित होने दावा करके हड़कंप मचा दिया था. इस दौरान विपक्ष ने वर्षा जोशी को इस मुद्दे को लेकर खूब घेरा था और पूछा था कि जब कमिश्नर खुद अपने दफ्तर में सुरक्षित नहीं है, तो बाकी स्टाफ का क्या होगा?

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement