scorecardresearch
 

दिल्ली में 1282 नए केस, 29 हजार के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1282 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 28 हजार के आंकड़े को पार करते हुए दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 28936 हो चुकी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

  • दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण
  • कोरोना मरीजों का आंकड़ा 29 हजार के करीब

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. अब दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 29 हजार के करीब पहुंच चुका है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1282 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 28 हजार के आंकड़े को पार करते हुए दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 28936 हो चुकी है. वहीं दिल्ली में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

दिल्ली में कोरोना मरीजों का इलाज भी लगातार हो रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 335 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के ठीक हुए मरीजों की संख्या 10999 पहुंच चुकी है. वहीं दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 17125 है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 812 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 8 मई से 5 जून के बीच 51 मौतों की लेट रिपोर्टिंग हुई. डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली में अब कुल मौतों का आंकड़ा 761 से बढ़कर 812 हो गया है.

Advertisement
Advertisement