scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल को मिला नया आवास, केंद्र ने दिया टाइप-7 का बंगला, देखें PHOTOS

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोधी एस्टेट का बंगला अलॉट किया गया है. AAP को इसकी लड़ाई केंद्र के खिलाफ कोर्ट में लड़नी पड़ी. 2013 में सत्ता में आने के बाद केजरीवाल ने सरकारी सुविधाओं से दूरी बनाई थी, लेकिन अब टाइप-7-8 के बंगले के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल लंबे समय से टाइप-7 या टाइप-8 का बंगला मांग रहे थे. (Photo- ITG)
अरविंद केजरीवाल लंबे समय से टाइप-7 या टाइप-8 का बंगला मांग रहे थे. (Photo- ITG)

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आखिरकार 95 लोधी एस्टेट का टाइप-7 बंगला अलॉट कर दिया गया है. इस अलॉटमेंट के लिए AAP को केंद्र सरकार के खिलाफ लंबी और कड़वी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी.

95 लोधी एस्टेट पहले इकबाल सिंह लालपुरा को आवंटित किया गया था. लालपुरा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष थे. भाजपा नेता ने पंजाब से चुनावी किस्मत आजमाई थी, लेकिन असफल रहे थे.

यह भी पढ़ें: मनीष-केजरीवाल खुद राज्‍यसभा नहीं गए, AAP की सीट फिर क्‍यों चली गई धनपति के कोटे में?

आप को कानूनी लड़ाई क्यों लड़नी पड़ी?

2013 में दिल्ली के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद अरविंद केजरीवाल अपना घर दिल्ली ले आए थे. 2024 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ अक्टूबर 2024 में 6 फ्लैगस्टाफ मार्ग (सिविल लाइंस स्थित) बंगले से बाहर चले गए.

कई अन्य राज्यों के विपरीत, दिल्ली में अपने पूर्व मुख्यमंत्री के लिए बंगला/सरकारी आवास आवंटित करने का प्रावधान नहीं है. आप के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल ने आप प्रमुख एके से अपने 5 फिरोजशाह रोड (टाइप VII) वाले बंगले में शिफ्ट होने का आग्रह किया. मित्तल राज्यसभा सांसद होने के नाते इस बंगले के आवंटी हैं.

Advertisement

एके अपने परिवार के साथ 5 फ़िरोज़शाह रोड पर शिफ्ट हो गए, जबकि आप ने अपने राष्ट्रीय संयोजक के लिए बंगले के आवंटन के लिए कानूनी लड़ाई शुरू कर दी. आप ने केंद्र सरकार के साथ एक कड़ा कानूनी संघर्ष किया और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय/सीपीडब्ल्यूडी से संपदा निदेशालय को अपने राष्ट्रीय संयोजक के लिए आधिकारिक आवास की पहचान और आवंटन करने का निर्देश देने का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के साथ गठबंधन का मतलब BJP सरकार बनाने...', देखें क्या बोले केजरीवाल

एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते, केजरीवाल टाइप 8 बंगले के आवंटन के पात्र हैं, और आप ने इन आधारों पर मुकदमा लड़ा. आखिरकार, दिल्ली उच्च न्यायालय की फटकार के बाद, केंद्र सरकार की एजेंसियों ने टाइप 7 बंगले के आवंटन की तलाश शुरू कर दी. लोधी एस्टेट को इस उद्देश्य के लिए चुना गया.

सूत्रों के अनुसार आप ​​प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ आज सुबह 95 लोधी एस्टेट गए थे. केजरीवाल जल्द ही इस पते पर जा सकते हैं, क्योंकि नए आवंटन के बाद आमतौर पर नवीनीकरण और बदलाव किए जाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement