scorecardresearch
 

एम्स का नतीजा आया, 17 वर्षीय पत्तीसपु श्रीविद्या ने टॉप किया

2014-15 सेशन के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का नतीजा आ गया है. प्रवेश परीक्षा में विजाग की 17 वर्षीय पत्तीसपु श्रीविद्या ने टॉप किया है जबकि हैदराबाद के 17 वर्षीय वशिष्ठ पोलिसेट्टी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

Advertisement
X
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

2014-15 सेशन के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का नतीजा आ गया है.

प्रवेश परीक्षा 1 जून को आयोजित की गई थी जिसका नतीजा बुधवार को आया. प्रवेश परीक्षा में देश भर से 1.5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए. काउंसलिंग के लिए उपलब्ध सीट से चार गुना अधिक छात्रों का नाम प्रकाशित किया गया है.

नतीजे एम्स की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

http://www.aiimsexams.org/.

नतीजे देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को कॉपी कर अपने ब्राउजर में पेस्ट करें.

http://www.aiimsexams.org/pdf/MBBS_2014_RESULT_ROLL_NUMBER_WISE.pdf

एम्स की प्रवेश परीक्षा में विजाग की 17 वर्षीय पत्तीसपु श्रीविद्या ने टॉप किया है जबकि हैदराबाद के 17 वर्षीय वशिष्ठ पोलिसेट्टी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

श्रीविद्या का हाल ही में आयोजित जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च (जिपमर) प्रवेश परीक्षा में नौंवा, मणिपाल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में आठवां, ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में 59 और इंजीनियरिंग और मेडिकल, एग्रीकल्चर एण्ड मेडिकल कॉमन एंट्रन्स टेस्ट (EAMCET) में 7वां रैंक आया था.

Advertisement

नई दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में कुल 70 सीटें उपलब्ध हैं. जिनमें से 37 सीटें अनारक्षित हैं.

Advertisement
Advertisement