scorecardresearch
 

इधर बेटी की डोली उठी, उधर MCD ने चला दिया बुलडोजर, शादी में आए रिश्तेदारों को वापस लौटाया

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में बनीं झुग्गी- झोपड़ियों पर गुरुवार को MCD बुलडोजर चला. जिसके बाद कई परिवारों को सड़क पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. यहां रहने वाला एक परिवार ऐसा भी है जिसके घर पर बेटी की शादी थी. दुल्हन के विदा होते ही MCD के अधिकारी पहुंचे घर खाली करने का आदेश दिया और बुलडोजर चला दिया.

Advertisement
X
MCD ने झुग्गी-झोपड़ियों पर चलाया बुलडोजर
MCD ने झुग्गी-झोपड़ियों पर चलाया बुलडोजर

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में एमसीडी का बुलडोजर चला और यहां लगभग दर्जनभर से ज्यादा झुग्गियों को अवैध बताकर MCD प्रशासन ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. एमसीडी के इस एक्शन के बाद यहां रहने वाले लोग सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक इन झुग्गियों में रहने वाले एक परिवार के घर  8 फरवरी को लड़की की शादी थी. 

परिवार ने शादी में अपने सभी सगे संबंधियों को बुलाया हुआ था. गुरुवार को बेटी की डोली उठी और उसी दिन घर पर एमसीडी के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए और घर खाली करने का आदेश देने लगे. परिवार पूरी तरह से मेहमानों की विदाई तक ठीक से नहीं कर पाया था. इस दौरान यहां रहने वाले लोगों ने कोर्ट से प्राप्त स्टे आर्डर भी अधिकारियों को दिखाया. लेकिन उन्होंने किसी की एक ना सुनी और झुग्गियों को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया. 

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि वह लगभग 30 सालों से यहां रह रहे हैं. उनके पास झुग्गियों के पते पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली के कनेक्शन और पानी के कनेक्शन के साथ साथ बैंक अकाउंट भी है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ने उनकी झुग्गियों को अवैध बताकर तोड़ दिया. स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी की विधायक धनवती चंदेला के पास भी गए. लेकिन वहां से भी इन्हें कोई मदद नहीं मिली. बेघर हुआ परिवार खुले आसमान के नीचे राते बिताने को मजबूर हैं. 

Advertisement

इस मामले पर दुल्हन की मां ने बताया कि 31 तारीख को घर खाली करने का नोटिस दिया गया. शादी वाले घर में महज तीन दिन में कैसे कुछ भी हो पाएगा. घर में शादी है और अभी तक विदाई भी नहीं हुई. घर पर आकर बुलडोजर चला दिया सारा सामान दब गया रिश्तेदार को भी भेजना पड़ा.
 

Advertisement
Advertisement