छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को वोट डाले गए. इस दौरान मतदान केंद्र पर अजीबोगरीब कारनामे भी देखने को मिले. बेमित्रा जिले के नवागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के मंत्री दयालदास बघेल अगरबत्ती जलाकर मतदान केंद्र पहुंचे और पूजापाठ करने लगे.
दयालदास बघेल ने हाथ में अगरबत्ती लेकर बूथ की परिक्रमा की और ईवीएम मशीन को बाकायदा प्रणाम भी किया. अब चाहे आप इसे नेता जी की आस्था कह लें या अंधविश्वास, पर ये सब कुछ बूथ रिटर्निंग ऑफिसर और बाकी लोगों के सामने हुआ.
इन सबके बाद मंत्री ने बटन दबाकर अपना वोट डाला. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने रिटर्निंग ऑफिसर को नोटिस जारी कर जवाब मांगने का आदेश दिया है.
बताया जाता है कि जब दयालदास बघेल अपना वोट डालने पहुंचे थे तब उनके साथ उनके समर्थकों का हुजूम भी मतदान केंद्र तक पंहुचा था.
72 फीसदी हुआ मतदान, पिछली बार से कम वोटिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को 72 फीसदी मतदान हुआ. साल 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 77 रहा था. आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दोनों चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा और दोनों चरण के मतदान में राज्य की सभी 90 सीटों पर कुल 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत 77.42 रहा था.
To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable