scorecardresearch
 

शत्रुघ्न का प्रधानमंत्री पर सीधा हमला, कोई भी अजेय नहीं है सर

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को “छोटू मोटू” कहकर संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों गठबंधन के साथियों के साथ संवाद की जो कोशिश शुरू की है वह सराहनीय है.

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जिसमें यह बात सामने आती है कि कोई भी अजेय नहीं है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए इशारों-इशारों में स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री अगर यह सोच रहे हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें हराना मुमकिन नहीं है तो यह दूर की कौड़ी है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए बेहद मुश्किल है, क्योंकि पार्टी तेजी से जनता के बीच अपना समर्थन खो रही है और पार्टी को 2014 में जिस प्रकार का जनसमर्थन मिला था वैसा 2018 में नहीं रह गया है. सिन्हा ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतें लोगों के लिए बड़ी चिंता का विषय है. वह इस बात से प्रभावित नहीं होते हैं कि प्रधानमंत्री कितना विदेश दौरा करते हैं.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इस बात की जरूरत है कि भाजपा सभी गठबंधन के साथियों को एक साथ लेकर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे राजनीतिक परामर्शी और सुरक्षा परामर्शी से घिरे हैं जो केवल उन्हें गलत जानकारी दे रहे हैं. भाजपा की जनता के बीच तेजी से गिरते ग्राफ की सही जानकारी उन तक नहीं पहुंचा रहे हैं, गठबंधन के साथियों के साथ बिगड़ते रिश्तो की जानकारी प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचाई जा रही है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 2019 चुनाव से पहले जरूरत है कि भाजपा अपने गठबंधन साथियों के साथ संवाद स्थापित करें. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को “छोटू मोटू” कहकर संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों गठबंधन के साथियों के साथ संवाद की जो कोशिश शुरू की है वह सराहनीय है.

गौरतलब है कि अमित शाह ने बुधवार को शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की थी और आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात करने वाले हैं.

उन्होंने भाजपा के आलाकमान से अपील की कि 2019 चुनाव से पहले पार्टी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी से भी संवाद स्थापित करना चाहिए और उनका आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन लेना चाहिए.

Advertisement

भाजपा सांसद ने पार्टी आलाकमान से यह भी अपील की कि वह दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन को वापस लेकर और उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया जाए. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर सुबह का भूला शाम को घर लौट आता है तो उसे भूला नहीं कहते.

गौरतलब है कि पार्टी ने कीर्ति आजाद को 2 साल पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement