कहते हैं कि एक शिक्षक विद्यार्थी के जीवन का सच्चा मार्गदर्शक होता है। एक शिक्षक ही है जो विद्यार्थी को अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने में मदद करता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है। एक अच्छा टीचर वही होता है जो अपने सभी विद्यार्थियों से समान व्यवहार करे। ऐसे ही एक शिक्षक है राकेश यादव सर (Rakesh Yadav Sir) जो लाखों विद्यार्थियों के दिलो पर राज करते हैं। राकेश यादव सर का पढ़ाने का अंदाज़ इतना सरल और अलग है कि विद्यार्थियों को खूब पसंद आता है।
गणित विषय के जाने माने टीचर राकेश यादव सर पिछले 15 सालों से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। बता दें कि, देश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले बच्चे जो उन तक नहीं पहुंच पाते, ऐसे बच्चो को पढ़ाने के लिए राकेश यादव सर ने साल 2018 में करियर विल ऐप (Careerwill App) लॉन्च किया था। इस ऐप के ज़रिए अब तक 70 लाख से भी ज़्यादा विद्यार्थियों ने पढ़ाई की है। राकेश यादव सर की कोचिंग क्लासेस से पिछले 3 सालों में हर साल 10 हज़ार से भी ज़्यादा विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी पाने में मदद मिली है। अब तक Play Store से करियर विल एप को 50 लाख से भी ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
प्रयागराज में हुआ सेमिनार, 15-20 हजार विद्यार्थियों ने की शिरकत
बात दें कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 21 मई को एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसे करियर विल एप के संस्थापक और लोकप्रिय शिक्षक राकेश यादव सर ने होस्ट किया था। इस सेमिनार में 15 से 20 हजार विद्यार्थियों ने शिरकत की थी। हालांकि अंदाजा 5 से 6 हजार विद्यार्थियों के आने का ही था। सेमिनार के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को भवन के बाहर खड़ा रहना पड़ा। विद्यार्थियों को हुई इस असुविधा के लिए राकेश यादव सर ने खुद अपने इंस्टाग्राम आईडी से विद्यार्थियों से माफ़ी भी मांगी थी। राकेश यादव सर के लिए पहली बार प्रयागराज में आयोजित इस सेमिनार में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राकेश यादव सर का अभिनंदन किया। साथ ही विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए थे।
TESTink नाम की नई एप्लिकेशन का उद्धघाटन
इस सेमिनार के दौरान राकेश यादव सर ने Testink नाम के एक नए ऐप्लिकेशन का भी उद्धघाटन किया। सेमिनार के बाद राकेश यादव सर के विद्यार्थी और SSC CGL 2022 में 3rd रैंक प्राप्त करने वाले राजस्थान के सिकराय में रहने वाले नीतिन कुमार अग्रवाल से भी राकेश सर ने मुलाकात की थी। साथ ही नितिन को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई भी दी। राकेश यादव सर का एक YouTube चैनल (Rakesh Yadav Readers Publication (RYP) ) भी है, जिसे 4 मिलियन से भी ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस चैनल के माध्यम से भी कई विद्यार्थी अपने घर से ही राकेश यादव सर की कोचिंग क्लास लेते हैं
अस्वीकरण: लेख में मौजूद सामग्री और जानकारी सिर्फ़ विज्ञापन के मकसद से है. इंडिया टुडे, वेबसाइट पर मौजूद ऐसी किसी भी जानकारी के लिए ज़िम्मेदार नहीं है जिसकी वजह से व्यापार, कानूनी या कोई अन्य फैसला लिया गया हो. ऐसी किसी भी सामग्री पर निर्भरता पाठक के अपने जोखिम पर है.