scorecardresearch
 

पंजाब नैशनल बैंक के PNB One ऐप से अब बैंकिंग हुई आसान

Impact Feature

देश को कई दशकों से आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने वाला पंजाब नैशनल बैंक, आज आधुनिकता के ज़रिए अपने ग्राहकों को सुलभ बैंकिंग सेवा दे रहा है.

Advertisement
X
img
img
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PNB One ऐप्लिकेशन में आपको “Virtual Debit Card” की सुविधा भी मिलती है
  • PNB SHOPPE सुविधा का इस्तेमाल करके ग्राहक खरीदारी कर सकते हैं
  • PNB One ऐप्लिकेशन में “Scan n Pay” यानी स्कैन करके भुगतान करने का विकल्प भी मौजूद है.

देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शामिल पंजाब नैशनल बैंक पिछले 129 सालों से भारत में बैंकिंग सेवा देता आ रहा है. यह संस्थान अपनी स्थापना के बाद से ही क्वालिटी बैंकिंग के लिए जाना जाता है. देश की अर्थव्यवस्था को नई बुलंदियों पर पहुंचाने में बैंकिंग सेक्टर ने अहम योगदान दिया है और बैंकिंग सेक्टर का जाना माना नाम पंजाब नैशनल बैंक, हमेशा से ही आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक रहा है. इस संस्थान ने आज के आधुनिक समय में अपनी बैंकिंग सेवाओं को भी आधुनिक बनाया है, ताकि ग्राहकों को आसान और बेहतरीन सेवाएं मिलती रहें. पंजाब नैशनल बैंक की  PNB One ऐप्लिकेशन बैंकिंग से जुड़ी सभी सेवाओं को 24x7 मुहैया कराने के साथ-साथ उन्हें आसान बनाता है. साथ ही, इस ऐप्लिकेशन से ग्राहकों को बैंकिंग के साथ-साथ अन्य वित्तीय सेवाएं भी सिर्फ़ एक क्लिक पर मिलती हैं.

आइए जानते हैं कि PNB One ऐप्लिकेशन के ऐसे कौनसे फ़ीचर हैं जिन्होंने ग्राहकों के लिए बैंकिंग को सुलभ बना दिया है.

-PNB One ऐप्लिकेशन में “Scan n Pay” यानी स्कैन करके भुगतान करने का विकल्प भी मौजूद है. इससे आप कुछ ही क्लिक में यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. यानी अब पंजाब नैशनल बैंक के ग्राहक PNB One ऐप से किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं.

-PNB One ऐप्लिकेशन में “Safety Ring” का बेहतरीन फ़ीचर भी दिया गया है, जो ग्राहकों की जमा राशि की सुरक्षा करता है. यह सुरक्षा फ़ीचर अनाधिकृत ऐक्सेस या अवैध गतिविधि से आपके खाते की सुरक्षा करता है.

- इस ऐप्लिकेशन में ग्राहकों को सभी खातों के ई-इंटरेस्ट सर्टिफ़िकेट और फ़ॉर्म 26एएस डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलता है. 

Advertisement

- PNB One ऐप्लिकेशन में आपको “Virtual Debit Card” की सुविधा भी मिलती है, जो वर्चुअल डेबिट कार्ड के ज़रिए E-comm ट्रांज़ेक्शन कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करके, आप फ़िज़िकल कार्ड के इस्तेमाल से जुड़े जोखिमों से बच सकते हैं.

- “Cardless Cash Withdrawal” यानी बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा से आप बिना फ़िज़िकल कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, यानी अब आपको फ़िज़िकल कार्ड हर समय अपने साथ नहीं रखना होगा. महज़ एक ऐप्लिकेशन की मदद से आप देशभर में कहीं भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.

- PNB One ऐप्लिकेशन से अब ग्राहक महज़ कुछ ही क्लिक करके अपने मनपसंद स्टोर से अपने पसंदीदा प्रॉडक्ट की खरीदारी भी कर सकते हैं. इस ऐप्लिकेशन में “PNB SHOPPE” सुविधा का इस्तेमाल करके ग्राहक खरीदारी कर सकते हैं, जिन पर उन्हें आकर्षक छूट भी मिलती है. यह ऐप्लिकेशन वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ अब ग्राहकों को शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव भी मुहैया करवा रही है.

- PNB One ऐप्लिकेशन से पहला लेन-देन करने पर आपको “Cash Points” दिए जाते हैं. जिन्हें आप अपने खाते में Redeem कर सकते हैं.

इसके साथ ही, इस ऐप्लिकेशन पर ग्राहक PAPL, एफ़डी पर e-OD, PABL, PQCC जैसी कई वित्तीय योजनाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं. पंजाब नैशनल बैंक की सभी वित्तीय योजनाएं अब महज़ एक ऐप्लिकेशन के ज़रिए ऐक्सेस की जा सकती हैं. जिन्होंने ग्राहकों का काम और भी ज़्यादा आसान बना दिया है. 
अब आप आसानी से PNB One ऐप्लिकेशन पर अपने खाते का बैलेंस देखने, पैसे ट्रांसफ़र करने, खाते में हुए लेन-देन देखने जैसे कई रोज़मर्रा के काम कुछ ही क्लिक में कर सकते हैं.

Advertisement

देश को कई दशकों से आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने वाला पंजाब नैशनल बैंक, आज आधुनिकता के ज़रिए अपने ग्राहकों को सुलभ बैंकिंग सेवा दे रहा है. ग्राहकों के प्रति यह सेवाभाव इस संस्थान को सबसे अलग और अग्रणी बनाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement