
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. लेकिन क्या 'पठान' फिल्म यूपी के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी?
सोशल मीडिया पर पिछले कई महीनों से एक्टर शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' के बहिष्कार का अभियान चल रहा है. कई हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए. कहीं शाहरुख खान का पुतला जलाया गया तो कहीं फिल्म के पोस्टर फाड़े गए और सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की गई.
'पठान' के विरोध में हुए प्रदर्शनों की खबरें गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित कम से कम सात राज्यों से आईं. यूपी के गाजियाबाद में पशुपतिनाथ अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति ने तो यहां तक कह दिया कि जिस सिनेमाघर में ये फिल्म लगे, उसमें आग लगा देनी चाहिए.
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म 'पठान' को दिखाने से इंकार कर दिया है.
मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "बड़ी खुशखबरी विरोध के बाद उत्तर प्रदेश के थिएटर मालिकों ने #पठान फिल्म लगाने से इनकार किया जय श्री राम".

ऐसी ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि 13 जनवरी, 2023 को इस खबर के लिखे जाने तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है कि यूपी के सिनेमाघर 'पठान' फिल्म नहीं दिखाएंगे. प्रदेश के कई सिनेमाघर मालिकों और मैनेजरों ने खुद 'आजतक' से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
फिल्म 'पठान' से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी सुर्खियों में आ रही है. जाहिर है, अगर उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के सिनेमा थियेटर मालिकों ने इस फिल्म को लेकर ऐसा कोई बयान दिया होता, तो इसे लेकर चर्चा जरूर होती. लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला.
यूपी में सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े लोग क्या बोले?
'मेरठ सिनेमा एसोसिएशन' के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने 'आजतक' को बताया कि उन्होंने फिल्म के बहिष्कार के बारे में सोशल मीडिया पर देखा है और वो डीएम से अपील करेंगे कि इस फिल्म की रिलीज के वक्त सिनेमाघरों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए. लेकिन मेरठ के सिनेमाघर मालिकों ने ऐसा कुछ नहीं कहा है कि वो ये फिल्म नहीं दिखाएंगे.
'कानपुर सिनेमा एग्जिबिटर्स एसोसिएशन' के प्रेसिडेंट गुरदेव सिंह ने हमें बताया कि फिल्म 'पठान' को न दिखाने जैसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.
पीवीआर, सिंगापुर मॉल लखनऊ के मैनेजर पवन सिंह ने 'आजतक' को बताया कि इस फिल्म को रिलीज न करने जैसा कोई भी निर्देश अभी तक पीवीआर के कॉरपोरेट ऑफिस से नहीं आया है.
वहीं, 'सिनेमा ओनर्स एंड एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष नितिन दातार ने हमें बताया कि अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन भविष्य के बारे में वो कुछ कह नहीं सकते. वो कहते हैं, "जब इस तरह कोई फिल्म विवादों में फंसती है और सिनेमाघरों में तोड़फोड़ या आगजनी होती है, तो न प्रशासन मदद करता है, न वितरक. सारे नुकसान की भरपाई थियेटर मालिकों को ही करनी पड़ती है. स्टार्स को भी ये सोचना चाहिए कि वो विवादित बयान देने से बचें क्योंकि इससे सभी का नुकसान होता है."
यूपी में 'पठान' का विरोध
उत्तर प्रदेश के बनारस, फतेहपुर और अलीगढ़ जैसे शहरों में फिल्म 'पठान' के बहिष्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. कई जगह हिंदू संगठनों ने सिनेमाघर मालिकों को ये फिल्म न चलाने की चेतावनी भी दी है. लेकिन अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि यूपी के सिनेमाघर मालिकों ने इस फिल्म को न चलाने की बात कही.
पहले भी राज्यों में रुक चुकी है फिल्मों की रिलीज
सेंसर बोर्ड से फिल्म पास होने के बावजूद अलग-अलग विवादों के चलते फिल्मों के कुछ राज्यों में रिलीज न होने के वाकये पहले भी हो चुके हैं. कुछ मामलों में राज्यों ने ही रिलीज पर रोक लगा दी तो कुछ मामलों में सिनेमा थियेटर मालिकों ने ये निर्णय लिया. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर करणी सेना के भारी विरोध के बाद गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में बैन लगा दिया गया था जिसके बाद फिल्म के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था.
फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. कुछ महीनों पहले शाहरुख खान के नाम पर एक फर्जी बयान वायरल हो गया था कि अगर 'पठान' फ्लॉप हुई तो वो भारत छोड़ देंगे. इसी तरह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो शेयर करके ऐसा कहा गया कि उन्होंने लोगों से 'पठान' का बहिष्कार करने के लिए कहा है.
ऐसी ही कुछ फर्जी खबरों के फैक्ट चेक आप यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं.