सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसके जरिए दावा किया गया है कि एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर राहुल गांधी का परिचय देते हुए उनका मजाक उड़ाया गया.
वीडियो किसी ऑनलाइन पॉडकास्ट का है जिसमें दो लोग मिलकर एक पोस्ट में लिखी बात को पढ़कर हंस रहे हैं. इस पोस्ट में राहुल गांधी का मजाक उड़ाया गया है.
वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "पाकिस्तानी टी. वी. पर राहुल गांधी का परिचय कुछ इस तरह दिया गया". इस कैप्शन के साथ यह वीडियो फेसबुक और एक्स पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी पाकिस्तानी टीवी चैनल का नहीं बल्कि एक भारतीय यूट्यूबर के पॉडकास्ट का है.
कैसे पता की सच्चाई?
वायरल वीडियो में "THE SHAM SHARMA SHOW" लिखा एक लोगो नजर आ रहा है. इसे गूगल पर सर्च करने पर हमें इस नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल को संभव शर्मा नाम के एक व्यक्ति चलाते हैं.
सर्च करने पर हमें इस चैनल पर लगभग डेढ़ घंटा लंबा एक वीडियो मिला. इसी वीडियो से वायरल वीडियो वाला हिस्सा उठाया गया है. वायरल हिस्से को 52:11 के मार्क पर देखा जा सकता है. 2 फरवरी 2023 को अपलोड किए गए इस वीडियो के टाइटल के अनुसार, इसमें रामचरित मानस विवाद और बजट के बारे में चर्चा की गई है.
इसके अलावा वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि इसमें सोशल मीडिया मीम्स के रिव्यू भी किए गए हैं. वायरल वीडियो इसी का हिस्सा है. वीडियो में जो दो व्यक्ति दिख रहे हैं उनमें से पहले का नाम संभव शर्मा है और दूसरे का कुशल मेहरा.
इस चैनल पर भारत और विदेश के मामलों पर बनाए गए और भी कई वीडियो मौजूद हैं. चैनल पर लोकेशन अमेरिका दी गई है. हमें संभव शर्मा का मीडिया संस्थान स्वराज्य को दिया गया एक इंटरव्यू मिला. इस वीडियो में संभव ने बताया है कि वो बिहार के रहने वाले हैं और पटना में पले बढ़े हैं. दिल्ली में उनकी हाई स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई हुई है. संभव शर्मा की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वो अमेरिका के शिकागो में रहते हैं.
यहां ये बात साफ हो जाती है कि इस यूट्यूब चैनल का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है. वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.