scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: उत्तराखंड का नहीं, भयानक बाढ़ का ये वीडियो पाकिस्तान का है

इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें पाकिस्तान की मीडिया संस्था “एक्सप्रेस ट्रिब्यून” का 26 अगस्त 2022 का ही एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें वीडियो को स्वात में आई बाढ़ का बताया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो 10 जुलाई 2024 को उत्तराखंड में आई भयंकर बाढ़ का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये उत्तराखंड का नहीं बल्कि पाकिस्तान के स्वात जिले की बहरीन घाटी में 2022 में आई बाढ़ का वीडियो है.

हमेशा की तरह इस बार भी बारिश ने उत्तराखंड में हाहाकार मचा रखा है. कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन रहे हैं, लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किसी सड़क के किनारे भारी जलसैलाब देखा जा सकता है. सड़क के दूसरी तरफ कई घर भी बने नजर आ रहे हैं.

वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये उत्तराखंड का मंजर है जहां बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वो इस मौसम में सोच समझकर यात्रा करें. इस दावे के साथ वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

fact check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये उत्तराखंड का नहीं बल्कि पाकिस्तान का 2022 का वीडियो है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि 26 अगस्त 2022 को पाकिस्तान के पत्रकारों सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे शेयर किया था. कुछ यूजर्स ने अपने पोस्ट में बताया है कि वीडियो स्वात जिले में स्थित बहरीन इलाके की एक घाटी का है. स्वात, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत का एक जिला है.

Advertisement

इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें पाकिस्तान की मीडिया संस्था “एक्सप्रेस ट्रिब्यून” का 26 अगस्त 2022 का ही एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें वीडियो को स्वात में आई बाढ़ का बताया गया है.

 
उसी समय “जियो टीवी” और “बोल न्यूज” जैसे मीडिया संस्थानों ने भी इस वीडियो को अपनी खबरों में स्वात जिले में आई बाढ़ का बताया था.इस विनाशकारी बाढ़ को लेकर “वॉयस ऑफ अमेरिका उर्दु” ने भी 26 अगस्त 2022 को एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की थी. इस वीडियो में बाढ़ के अलग-अलग क्लिप्स दिखाए गए हैं. इन क्लिप्स में दिख रहे दृश्य वायरल वीडियो से काफी मिलते जुलते हैं. इसके अलावा गूगल मैप्स पर भी बहरीन की इस घाटी की कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं जो वायरल वीडियो वाली जगह से मेल खाती हैं.
 
fact check

पाकिस्तान में 2022 में आई बाढ़ ने स्वात सहित कई इलाकों में भारी तबाही मचाई थी. इसमें 1000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और तीन करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे. बाढ़ ने कई इमारतों और घरों को भी धराशाई कर दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement