scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष की पिटाई की दो साल पुरानी घटना, हाल की बताकर हुई वायरल

वीडियो में दो लोग मिलकर एक आदमी को पीट रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं. वीडियो के साथ यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “बड़ी खबर… डॉ भीम राव अम्बेडकर को अपशब्द बोलने पर महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर को कस कर कूटा गया”.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हाल ही में भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने पर महाराष्ट्र के करणी सेना अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर को कुछ लोगों दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये घटना अभी की नहीं बल्कि 2023 की है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने के चलते महाराष्ट्र के करणी सेना अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर को कुछ लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. 

Advertisement

वीडियो में दो लोग मिलकर एक आदमी को पीट रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं. वीडियो के साथ यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “बड़ी खबर… डॉ भीम राव अम्बेडकर को अपशब्द बोलने पर महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर को कस कर कूटा गया”. 

वीडियो को इस तरह से पेश किया जा रहा है जैसे ये घटना हाल फिलहाल में हुई हो.  इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और एक्स पर काफी शेयर हो रहा है.

वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना अभी की नहीं बल्कि 2023 की है. 

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर ही वीडियो का सच सामने आ गया. हमें इस घटना से संबंधित कुछ रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया है. 

Advertisement

इंडिया टीवी की 27 जून 2023 को छपी एक खबर के अनुसार, वंचित बहुजन आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर की पिटाई कर दी थी. ये घटना मुंबई से सटे पनवेल में हुई थी. 

पिटाई के बाद सेंगर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने औरंगजेब की कब्र पर जाकर फूल चढ़ाए थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था और इसी कारण उन पर ये हमला हुआ था.

लेकिन जिन लोगों ने हमला किया था, उनका कहना था कि सेंगर ने बीआर आंबेडकर और संविधान के खिलाफ बयानबाजी की थी, इसलिए उन्होंने उन्हें पीटा. लोकमत टाइम्स की रिपोर्ट में पिटाई करने वालों के नाम सुभाष गायकवाड और सागर पगारे बताए गए हैं. उस समय सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया था.

इस तरह ये बात यहां स्पष्ट हो जाती है कि दो साल पुरानी घटना को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement