कोरोना वायरस के चलते इंटरनेट पर अफवाहों का बाजार गरम है. लेकिन क्या इन्हीं अफवाहों को रोकने के लिए पीएम मोदी अब इंटरनेट सेवाएं बंद करने वाले हैं? सोशल मीडिया पर आजतक न्यूज चैनल के एक फर्जी स्क्रीनशॉट के जरिये कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.

वायरल हो रही तस्वीर में आजतक न्यूज चैनल की 'BREAKING NEWS' जैसी प्लेट नजर आ रही है और अंग्रेजी में लिखा दिख रहा है- "पीएम ने एक हफ्ते के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की घोषणा की है, ताकि सोशल मीडिया के जरिये लोगो में पैनिक ना फैले"
भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को लेकर ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया है.
केंद्र सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को लेकर ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया है |
सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस को लेकर चल रही भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हों |
Advertisementकेंद्र सरकार की आधिकारिक घोषणा और निर्णयों की जानकारी हेतु @PIB_India व @PIBHindi को फॉलो करें |#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/7rr0kkFwRz
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 27, 2020
इस फर्जी तस्वीर को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. आजतक चैनल पर ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई गई है. अभी तक पीएम मोदी ने भी इंटरनेट बंद करने को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की. तस्वीर में दिखाए गए आजतक के ग्राफिक को सॉफ्टवेयर का उपयोग करके तैयार किया गया है.
स्क्रीनशॉट में अंग्रेजी में ब्रेकिंग न्यूज़ लिखा दिख रहा है. गौर करने वाली बात है कि हिंदी न्यूज़ चैनल पर अंग्रेजी में ब्रेकिंग न्यूज नहीं दिखाई जाएगी. स्क्रीनशॉट में आजतक की ब्रेकिंग न्यूज का फॉर्मेट भी पुराना है. अब आजतक पर इस तरह से ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं दिखाई जाती.

इसी तरह से सोशल मीडिया पर कई और भी फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल हैं, जिन्हें आजतक के ग्राफिक प्लेट का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

इससे पहले भी इंडिया टुडे ने ऐसे ही एक फर्जी स्क्रीनशॉट पर खबर की है.