scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: MP सरकार ने नहीं दिए गोली मारने और घरों में ताला लगाने के आदेश

सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन का पालन न होने की वजह से सभी घरों में ताला लगाने का आदेश दिया है. इस दौरान सरकार लोगों को जरूरी सामान मुहैया करवाएगी और अगर इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति बाहर देखा गया, तो उसे गोली मार दी जाएगी. इस दावे में कितनी सच्चाई है....जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मध्य प्रदेश में सरकार ने सभी घरों में एक अप्रैल 2020 से ताला लगाने का आदेश दिया है. ये भी आदेश है कि अगर कोई व्यक्ति बाहर देखा गया, तो उसे गोली मार दी जाएगी.
Ravendra Sahu
सच्चाई
मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है.

कोरोना वायरस के चलते सरकार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह रही है. कई जगहों पर प्रशासन को इसके लिए सख्त कदम भी उठाने पड़ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर एक चौंकाने वाली पोस्ट वायरल हो रही है.

इस पोस्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने लॉकडाउन का पालन न होने की वजह से सभी घरों में एक अप्रैल से ताला लगाने का आदेश दिया है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सरकार लोगों को जरूरी सामान मुहैया करवाएगी और अगर इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति बाहर देखा गया, तो उसे गोली मार दी जाएगी.

_2--block-congress-sihawal_032820052823.png

कई फेसबुक यूजर जैसे Ravendra Sahu ने इस पोस्ट को शेयर किया है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट फर्जी है. मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसे कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं. इस बात का खंडन खुद मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने ट्विटर पर किया है.

Advertisement

शिवराज सरकार का कहना है कि यह अफवाह है और इसे फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (https://www.mohfw.gov.in/) के अभी तक 30 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement