बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. फोटो की खास बात ये है कि इसमें एल्विश, विराट कोहली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो में एल्विश ने बिग बॉस की ट्रॉफी भी पकड़ी हुई है.
फोटो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “एल्विश यादव ने बिग बॉस जीतने के बाद विराट कोहली से की मुलाकात. SYSTUMM जिसको भी रहना सिस्टम के नीचे रहना पड़ेगा.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

लेकिन, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर में एल्विश के साथ विराट कोहली नहीं, बल्कि कोई और खड़ा नजर आ रहा है.
रिवर्स सर्च की मदद से हमें एनडीटीवी की 21 अगस्त की एक रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक फोटो मौजूद है. इसमें एल्विश के साथ कोहली नहीं, बल्कि अजय घुड़ाइया नाम के एक यूट्यूबर हैं. ये तस्वीर अजय ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 अगस्त को शेयर की थी.
वायरल तस्वीर की इस फोटो से तुलना करने पर साफ होता है कि ये एडिटेड है. फोटो में अजय की जगह पर एडिटिंग की मदद से विराट कोहली के चेहरे को जोड़ दिया गया है.

इसके अलावा, अगर विराट कोहली और एल्विश यादव की आपस में मुलाकात हुई होती तो इसके बारे में कई रिपोर्ट्स छपी होतीं. लेकिन, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. गौरतलब है कि बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर इससे पहले भी फेक न्यूज शेयर की गई हैं. आजतक ने ऐसे ही एक पोस्ट की सच्चाई बताई थी, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.