scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बिग बॉस विनर एल्विश यादव का नहीं, एकनाथ शिंदे के काफिले का है वायरल वीडियो

'आजतक' फैक्ट चेक ने पाया कि ये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले का करीब तीन महीने पुराना वीडियो है. इसका एल्विश यादव से कोई लेना-देना नहीं है .

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एल्विश यादव के काफिले पर जेसीबी से फूल बरसाए गये.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले का वीडियो है, जिसे मई, 2023 में सतारा में निकाला गया था.

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. जबसे वो बिग बॉस के घर से लौटे हैं, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में गाड़ियों के एक भव्य काफिले का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. काफिले के दोनों तरफ कई जेसीबी मौजूद हैं, जिनपर खड़े लोग इन गाड़ियों पर फूल बरसा रहे हैं. इस वीडियो पर “एल्विश यादव काफिला” लिखा हुआ है.

फेसबुक पर इस क्लिप को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "एल्विश यादव बिग बॉस में एंट्री का काफिला स्वागत" ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

'आजतक' फैक्ट चेक ने पाया कि ये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले का करीब तीन महीने पुराना वीडियो है. इसका एल्विश यादव से कोई लेना-देना नहीं है . 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन ‘एकनाथ शिंदे फैन क्लब’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. यहां इसे 14 मई को पोस्ट किया गया था. यहां मराठी में लिखे कैप्शन के मुताबिक ये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला है, जिसे सतारा जिले में निकाला गया था. 

इसकी मदद से हमें ‘लोकमत’ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है. इसमें बताया गया है कि 13 मई को सीएम एकनाथ शिंदे अपने गृह जिले सतारा गए थे. शिंदे वहां महाराष्ट्र सरकार की 'शासन आपल्या दारी' योजना लॉन्च करने गए थे. जैसे ही उनका हेलिकाॅप्टर सतारा के पाटन इलाके में उतरा, वो कार्यक्रम के लिए अपनी गाड़ी में रवाना हो गए. रास्ते में कुछ जेसीबी खड़े थे. इनपर मौजूद लोगों ने शिंदे के काफिले पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. 

Advertisement

‘एबीपी माझा’ के यूट्यूब चैनल पर भी इस काफिले का एक वीडियो मौजूद है. यहां लिखा हुआ है कि ये मंजर सीएम शिंदे के काफिले का है. साथ ही, बताया गया है कि उस वक्त करीब 8 जेसीबी ने शिंदे के स्वागत में फूल बरसाए थे. हालांकि, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में जेसीबी की संख्या 15, तो कुछ में 50 तक बताई गई है. 

दरअसल, बीते साल जून में एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर राज्य में सरकार बनाई थी. इसके बाद ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में इन बागी विधायकों को अयोग्य करार करने की याचिका दाखिल की थी. हालांकि, 11 मई को सुप्रीम कोर्ट का फैसला शिंदे के लिए राहत लाया और राज्य में उनकी सरकार बनी रही. 

इस जीत के बाद सीएम शिंदे एक सरकारी योजना से जुड़े कार्यक्रम गए थे. 13 मई को जब वो हेलिकाॅप्टर से सतारा के लिए रवाना हुए, तो रास्ते में किसी तकनीकी खराबी के चलते उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग हो गई. आखिरकार, जब वो वहां पहुंचे तो उनके काफिले पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए. 

इस भव्य सागत की तस्वीरें उस वक्त छपी कई रिपोर्ट्स में मौजूद हैं. साथ ही, हमें इस घटना का दूसरे एंगल से शूट हुआ एक वीडियो भी मिला. इसे ‘लोकसत्ता’ के यूट्यूब चैनल पर मई में अपलोड किया गया था.  

Advertisement

साफ है, सीएम शिंदे के काफिले का एक पुराना वीडियो एल्विश यादव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement