scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: योगी आदित्यनाथ ने की शाहरुख खान की फिल्में न देखने की अपील? 2015 का वीडियो फिर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर सीएम योगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. योगी का ये वीडियो भ्रामक दावे के साथ 2022 में भी शेयर किया गया था. उस समय भी इंडिया टुडे ने इसका खंडन किया था. हाल फिलहाल में योगी ने शाहरुख खान को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
योगी आदित्यनाथ ने जनता से शाहरुख खान की फिल्में न देखने की अपील की.
social media users
सच्चाई
योगी का ये वीडियो 2015 का जब उन्होंने कहा था कि अगर देश का बहुसंख्यक समाज शाहरुख की फिल्मों का बहिष्कार कर दे तो वो सड़क पर आ जाएंगे.

भारत-पाक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर पर कोई प्रतिक्रिया न देने की वजह से सोशल मीडिया पर शाहरुख, सलमान और आमिर खान का बहिष्कार हो रहा हैं. लोग तीनों खानों की फिल्में न देखने की अपील कर रहे हैं.   

इस बीच सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भी जनता से शाहरुख खान की फिल्में न देखने की बात कही है. 

वीडियो में योगी बोल रहे हैं कि शाहरुख ने भारत विरोधी स्वर अपनाया है और उन्हें ये सोचना चाहिए कि अगर देश का बहुसंख्यक समाज उनकी फिल्मों का बहिष्कार कर दे तो वो सड़क पर आ जाएंगे. 

 

वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “शाहरुख खान की मूवी ना देखने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी का दो टूक संदेश। इस सन्देश को घर-घर पहुँचायें। यह वीडियो बहुत महत्वपूर्ण है। आप जिस किसी बड़े ग्रूप से जुड़े हो उसमें भी इसे भेजो और  परिवार के युवाओं को बताएं”. 

Advertisement

इस दावे के साथ वीडियो को फेसबुक और एक्स पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है. 

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि 2015 का है. उस समय योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ये न्यूज एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 4 नवंबर, 2015 को अपलोड किया गया था. यहां इतनी बात तो साफ हो गई कि वीडियो का मौजूदा भारत-पाक तनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

दरअसल, उस समय शाहरुख खान ने इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में ये बोल दिया था कि देश में असहिष्णुता बढ़ गई है. इस दौरान देश में असहिष्णुता का ये मुद्दा छाया हुआ था. देश के कई लेखकों, इतिहासकारों और विद्वानों ने देश में कथित तौर पर बढ़ती असहिष्णुता का हवाला देकर अपने पुरस्कार लौटा दिए थे.

इस बीच शाहरुख का ये बयान आने के बाद बवाल मच गया था. इसे लेकर उनका काफी विरोध हुआ था. योगी सहित बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी उन पर निशाना साधा था. योगी ने तो उनकी तुलना आतंकी हाफिज सईद से कर दी थी. योगी उस समय बीजेपी सांसद थे.

Advertisement

विवाद खड़ा हो जाने के बाद शाहरुख ने कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया जा रहा है. 

योगी का ये वीडियो भ्रामक दावे के साथ 2022 में भी शेयर किया गया था. उस समय भी इंडिया टुडे ने इसका खंडन किया था. हाल फिलहाल में योगी ने शाहरुख खान को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement