scorecardresearch
 

निर्णायक मैच से पहले भारत बल्लेबाजी को लेकर चिंतित

श्रृंखला के 2-2 से बराबर होने के बाद भारत रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच से पूर्व अपनी बल्लेबाजी की खामियों को दूर करने की कोशिश करेगा जिससे कि वह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में सफल रहे. निर्णायक मैच का स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें

Advertisement
X

श्रृंखला के 2-2 से बराबर होने के बाद भारत रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच से पूर्व अपनी बल्लेबाजी की खामियों को दूर करने की कोशिश करेगा जिससे कि वह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में सफल रहे.

निर्णायक मैच का स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें

भारत ने कभी दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीती है और महेंद्र सिंह धोनी और उनकी युवा टीम यहां सुपर स्पोर्ट पार्क में इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

लेकिन भारत की राह आसान नहीं होगी. चौथे एकदिवसीय मैच में मेजबान टीम ने डकवर्थ लुईस पद्धति से 48 रन की जीत दर्ज करके जता दिया कि वे बिना कड़ी टक्कर दिये श्रृंखला को हाथ से नहीं फिसलने देंगे.

Advertisement

जोहानिसबर्ग और डरबन में लगातार दो शिकस्त के साथ 1-2 से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को पोर्ट एलिजाबेथ में जोरदार वापसी करते हुए श्रृंखला बराबर कर दी.

भारत हालांकि निर्णायक मैच से पूर्व अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित होगा क्योंकि कल एक बार फिर उसका मध्यक्रम ध्वस्त हो गया था.

युवा विराट कोहली के अलावा अन्य बल्लेबाज लय हासिल करने में विफल रही है जबकि सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी चोटों से जूझ रही है.{mospagebreak}

कोहली ने कल सेंट जार्ज पार्क में श्रृंखला का अपना दूसरा अर्धशतक जमाया लेकिन उनकी 92 गेंद में नाबाद 87 रन की पारी टीम को चौथे एकदिवसीय मैच में जीत दिलाने के लिए नाकाफी थी.

मौजूदा श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है और कप्तान धोनी, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं. सलामी बल्लेबाजी धोनी की चिंता का सबसे बड़ा कारण है. रोहित शर्मा शीर्ष क्रम में लगातार विफल रहे हैं जबकि खराब फार्म से जूझे रहे मुरली विजय की जगह पिछले मैच में खेलने वाले पार्थिव पटेल अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे.

अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप को देखते हुए भारत श्रृंखला जीतने के अलावा चाहेगा कि युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर अपना दम दिखायें जिन्होंने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है.

Advertisement

युवराज और रैना को कल जिम्मेदारी दिखानी होगी जबकि धोनी को भी बल्ले से उपयोगी योगदान देना होगा.

चौथे एकदिवसीय मैच के साथ श्रृंखला जीतने में नाकाम रहने के बाद धोनी ने भी स्वीकार किया था कि मध्यक्रम को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.{mospagebreak}

उन्होंने कहा, ‘कोहली की बल्लेबाजी हमारे लिए सकारात्मक चीज है. उसका तीसरे नंबर पर होना हमारे लिए अच्छा है. वह अंत तक टिका रहा लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी योगदान देना होगा. मध्यक्रम उपयोगी योगदान देने में विफल रहा है.’ भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि अब तक श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन चौथे मैच में शीर्ष गेंदबाजों के प्रदर्शन ने धोनी की चिंता में थोड़ा इजाफा किया होगा.

कल आशीष नेहरा के अलावा कोई भी शीर्ष गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका जबकि कामचलाउ स्पिनर युवराज सिंह ने तीन विकेट चटकाये.

जहीर खान और मुनाफ पटेल की तेज गेंदबाजी जोड़ी और हरभजन सिंह महंगे साबित हुए लेकिन कप्तान धोनी को उम्मीद होगी कि यह तिकड़ी निर्णायक मैच में प्रभाव छोड़ने में सफल रहेगी. टीम के लिए हालांकि युवराज, रैना, रोहित शर्मा और यूसुफ पठान जैसे कमचलाउ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

दूसरी तरफ पोर्ट एलिजाबेथ में श्रृंखला बराबर करने के बाद दक्षिण अफ्रीका का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और वह भारत को अपनी सरजमीं पर श्रृंखला जीतने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा.

Advertisement

पहले दो मैचों में कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बल्ले से उपयोगी योगदान दिया जबकि बाकी दो मैचों में जेपी डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका को संकट से उबारा. उन्होंने चौथे एकदिवसीय में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.{mospagebreak}

इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज काफी सफल रहे हैं. डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और लोनवाबो सोतसोबे की तिकड़ी ने टीम को विकेट दिलाये हैं जबकि जोहान बोथा बीच के ओवरों में रन गति पर लगाम कसने में सफल रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के लिए कल रोबिन पीटरसन ने गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी योगदान दिया और टीम को एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल, आशीष नेहरा, एस श्रीशंत, इशांत शर्मा, आर अश्विन, पीयूष चावला और पार्थिव पटेल में से.

दक्षिण अफ्रीका: ग्रीम स्मिथ :कप्तान:, हाशिम अमला, जोहान बोथा, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, कोलिन इनग्राम, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, रोबिन पीटरसन, डेल स्टेन और लोनवाबो सोतसोबे में से.

समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement