scorecardresearch
 

मध्यक्रम को जिम्मेदारी से खेलना होगा: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चौथा एक दिवसीय मैच गंवाकर श्रृंखला जीतने का ऐतिहासिक मौका गंवाने के बाद कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चौथा एक दिवसीय मैच गंवाकर श्रृंखला जीतने का ऐतिहासिक मौका गंवाने के बाद कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा.

भारत को बीती रात बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ पद्धति से 48 रन से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 2-2 से श्रृंखला बराबर कर ली.

धोनी ने युवा विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ की लेकिन अन्य बल्लेबाजों के खिराब प्रदर्शन पर अपनी निराशा नहीं छुपा सके.

उन्होंने मैच के बाद कहा कि कोहली की बल्लेबाजी के लिये हमारे लिये काफी पाजीटिव है. तीसरे नंबर पर यह हमारे लिये काफी अच्छी है लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत है. मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है.

धोनी ने हालांकि स्वीकार किया कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पारी में शुरू में दबदबा बनाने के बावजूद मौका गंवा दिया क्योंकि मेजबान टीम 118 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी.

Advertisement

धोनी ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की. हमने अपने ज्यादातर गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. जब आपको एक और विकेट चटकाना होता है तो कप्तान के तौर पर आप पर काफी दबाव होता है.

उन्होंने कहा कि हर बार चीजें आपके हिसाब से नहीं हो सकती. धोनी ने कहा कि हमने मौका गंवा दिया लेकिन जब आप दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे हो तो डकवर्थ लुईस पद्धति के बाद यह और मुश्किल हो गया.

Advertisement
Advertisement