पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है 'एजेंडा आजतक' का मंच, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं. 'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'राष्ट्र या राष्ट्रवाद' का हिस्सा बने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल और सामाजिक कार्यकर्ता साकेत बहुगुणा. इस सत्र की मॉडरेटर चित्रा त्रिपाठी ने आमंत्रित मेहमानों से 'राष्ट्र या राष्ट्रवाद' पर सीधे सवाल पूछे. इस दौरान ऐसे भी कई मौके आए, जब मेहमानों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. क्या रहा इस दौरान खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.