उनका नाम तो मनोज कुमार है, लेकिन उनकी बनाई फिल्मों ने उन्हें नाम दिया भारत कुमार, वो भारत कुमार जिसने सिनेमा के ज़रिये देश को रोटी देने वाले किसान, देश की रक्षा करने वाले जवान की इज्ज़त करना सिखाया. आज उसी भारत कुमार की कहानी हम आपके लिए लेकर आएं हैं.