scorecardresearch
 
Advertisement

Vaishali Takkar Suicide: 'मैं अच्छी बेटी नहीं बन पाई', पुलिस के हाथ लगी वैशाली की डायरी, हुए कई खुलासे

Vaishali Takkar Suicide: 'मैं अच्छी बेटी नहीं बन पाई', पुलिस के हाथ लगी वैशाली की डायरी, हुए कई खुलासे

इंदौर में एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में पुलिस को सुसाइड नोट मिल गया है, जिसके हवाले से कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को वैशाली ठक्कर की जो डायरी मिली है उसमें उसने अपनी मां और पिता से माफी मांगी है और लिखा है कि मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. पुलिस के मुताबिक डायरी में जिस तरह से वैशाली ने बातें लिखी है उससे लगता है कि वो डिप्रेशन में थी.

In the actress Vaishali Thakkar's suicide case, the police got a suicide note. In the diary found by the police, Vaishali Thakkar apologized to her mother and father. According to the police, Vaishali seems to be in depression.

Advertisement
Advertisement