scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो में आज तक क्यों नहीं आए संजय दत्त? शो पर किया खुलासा

द कपिल शर्मा में इस बार आने वाले वीकेंड में संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम की टीम नजर आने वाली है. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में संजय दत्त के साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
मान्यता दत्त, भारती सिंह के साथ संजय दत्त
मान्यता दत्त, भारती सिंह के साथ संजय दत्त

द कपिल शर्मा में इस बार आने वाले वीकेंड में संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम की टीम नजर आने वाली है. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में संजय दत्त के साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी नजर आ रही हैं.

संजय दत्त के आने से कपिल शर्मा बहुत खुश हैं, वो संजय से पूछते हैं कि बाबा, बहुत देर नहीं कर दी, आप आए नहीं? इस बात का जवाब संजय दत्त ने हंसते हुए दिया, "हमारे तारे नहीं मिल रहे थे. जब शो आया तब मैं अंदर था और जब बाहर आया तो शो बंद हो गया था." ये सुनते ही कपिल शर्मा की हंसी बंद नहीं होती है.

View this post on Instagram

Iss weekend dhamaal hogi zyada, kyuki Kapil se milne aa rahe hai Sanju Baba! Sanjay Dutt, Manyata Dutt aur #Prassthanam ki star cast se miliye #TheKapilSharmaShow mein, iss Sat-Sun raat 9:30 baje @kapilsharma @krushna30 @chandanprabhakar @sumonachakravarti @bharti.laughterqueen @banijayasia @duttsanjay @amyradastur93 @alifazal9 @apnabhidu @chunkypanday

Advertisement

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

शो में कपिल शर्मा, मान्यता दत्त से भी मजेदार सवाल पूछते हैं. कपिल ने कहा कि मैम कभी ऐसा हुआ है कि आप सेट पर गई हों और वहां देखा हो कि संजय बाबा किसी को जादू की झप्पी दे रहे हों. फिर आपने उन्हें थपकी दी हो. मान्यता तो इसका जवाब नहीं देती, लेकिन कपिल शर्मा कहते हैं कि मेरी वाली तो ढंग से क्लास लगाती है.

शो में कपिल संजय, मान्यता दत्त के साथ चंकी पांडे, अमायरा दस्तूर भी पहुंचीं. कपिल ने अमायरा से भी सवाल किए. उन्होंने कहा, आपने तो जैकी चैन के साथ काम किया है, उनकी तो आपको देखकर आंखें ही खुल गई होंगी.

बता दें प्रस्थानम एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, इसमें संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अली फजल और चंकी पांडे अहम रोल में दिखेंगे. डायरेक्टर देवा कट्टा के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी महीने 20 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement