फाइनली.... जिसका सभी म्यूजिक लवर्स को इंतजार था, वो पल करीब है. 7 महीने बाद इंडियन आइडल 13 का फिनाले होने वाला है. 2 अप्रैल को शो का ग्रैंड फिनाले होगा. मंच सज चुका है. टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के दिलों की धड़कनें तेज हैं... बस 1 सवाल है जो लोगों के जहन में है. कौन बनेगा इंडियन आइडल 13 का विनर? सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, ऋषि सिंह, चिराग कोटवाल, बिदिपता चक्रवर्ती, देवोस्मिता रॉय में से किसे सीजन 13 की ट्रॉफी मिलेगी?
कौन जीतेगा सिंगिंग शो की ट्रॉफी?
इस सवाल का जवाब 2 अप्रैल को मिलेगा. लेकिन उससे पहले हम ये जान लेते हैं कि हवा किस तरफ है? सोशल मीडिया ट्रेंड क्या कहता है? हमने भी अपनी रिसर्च की, हवा का रुख जानने की कोशिश की. अंत में जवाब निकलकर आया ऋषि सिंह. अयोध्या के ऋषि सिंह इंडियन आइडल 13 के विनर बनते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ऋषि को अभी से विनर मान चुके हैं. हर किसी का सपोर्ट ऋषि की तरफ है.
अयोध्या का एक सिंगर जिसे 7 महीनों पहले कोई नहीं जानता था, आज वो देश का लाडला बन गया है. ऑडिशन राउंड में ऋषि का गाया रोमांटिक सॉन्ग 'मेरा पहला पहला प्यार...' आज भी ट्रेंड हो रहा है. इस गाने ने ऋषि को सबका फेवरेट बना दिया. दूर-दूर तक ऋषि के कॉम्पिटिशन में कोई नजर नहीं आता है. खैर, ऋषि इंडियन आइडल जीतते हैं या नहीं, जल्द मालूम पड़ेगा. इससे पहले जानते हैं क्यों ऋषि जीतने के हकदार हैं?
शो के ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट
ऋषि सीजन 13 के ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट हैं. पहले दिन से वे लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. क्या माधुरी दीक्षित, क्या विराट कोहली... हर बड़ा सेलेब्रिटी उनकी गायिकी का दीवाना हो चला है. विराट कोहली उन्हें फॉलो करते हैं. माधुरी ने उनके गाने की रिंगटोन लगाई है. शो में जो भी मेहमान आता है वो ऋषि की तारीफ किए बिना नहीं जाता. ऋषि का फ्यूचर सबने ब्राइट बताया है.
ऋषि को मिले कई ऑफर
इंडियन आइडल के मिड सीजन ही ऋषि को कई सिंगिंग ऑफर मिले. अब्बास मस्तान ने उन्हें एक्टिंग और सिंगिंग दोनों ऑफर किए हैं. हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री ऋषि को खुले बाहों से वेलकम करने को पूरी तरह तैयार है. ऋषि का ऐसा क्रेज देखकर लगता है रियलिटी शो खत्म होने के बाद वे जबरदस्त बिजी रहने वाले हैं.
टीआरपी बूस्टर हैं ऋषि
इंडियन आइडल में ऋषि का उनकी को-कंटेस्टेंट बिदिपता चक्रवर्ती संग लव एंगल दिखाया जा रहा है. हालांकि ये फेक है. मगर इसका शो और इन दोनों कंटेस्टेंट को फायदा हो रहा है. शो की सबसे खूबसूरत लड़की संग ऋषि का नाम जुड़ने से उन्हें भी फायदा हो रहा है. दोनों के इस लव एंगल से शो की टीआरपी बूस्ट हुई है.
ऋषि की चार्मिंग पर्सनैलिटी
एक टैलेंटेड सिंगर, रोमांटिक गाना गाता हो, गुड लुकिंग हो, स्माइल ऐसी कि कोई भी मर मिटे... ऐसे किसी सिंगर की भला क्यों लड़कियां दीवानी नहीं होंगी. ऋषि के साथ सेम सीन है. उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी ने फीमेल फैंस को क्रेजी किया हुआ है. जब भी शो में वे रोमांटिक गाना गाते हैं, सीधा फैंस के दिलों को छूते हैं.
ऋषि की खूबियां और उनका दम तो आपने जान लिया. अब ये बताएं आपको क्या लगता है ऋषि के जीतने के कितने चांस हैं?