लोकप्रिय जोड़ी अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी हैप्पी स्पेस में हैं. 9 फरवरी 2021 को अनीता ने बेटे को जन्म दिया. अनीता और रोहित ने अपने बेटे का नाम आरव रखा है और अक्सर बेटे आरव की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बेटे आरव को जन्म देने से पहले वे अपने पेट डॉग मोगली के माता-पिता थे, जो उनकी आंखों का तारा भी है. जब उनके बेटे का जन्म हुआ तो प्रशंसक दोनों के लिए उत्साहित थे, कई लोग यह जानने के लिए भी उत्सुक थे कि उनका पालतू मोगली बेटे आरव को देखकर कैसे प्रतिक्रिया देता होगा.
इस तरह हुई आरव और मोगली की मुलाकात
तो आज हम आपके लिए अनीता और रोहित के बेटे आरव की उनके पालतू मोगली के साथ मुलाकात का एक प्यारा सा थ्रोबैक फोटो लेकर आए हैं. अपनी डिलीवरी के बाद से ही अनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे कभी अपने संग, कभी पति रोहित संग तो कभी उनके पेट डॉग मोगली संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें अनीता के डॉग मोगली का भी इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहां अनीता मोगली की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ये तस्वीर मोगली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखी गई. अनीता द्वारा शेयर की गई ये पोस्ट अभी तक की सबसे प्यारी पोस्ट में से है. ये उस दौरान की पिक्चर है जब मोगली की मुलाकता आरव से हुई थी. अनीता ने अपने बेटे आरवव के साथ घर लौटने के हफ्तों बाद फोटो साझा की थी, पिक्चर में देखा जा सकता है मोगली अपने छोटे भाई आरव को देखते नजर आ रहे हैं और उस दौरान आरव सो रहे होते हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मैं तुम्हारा हमेशा ख्याल रखूंगा मेरे छोटे भाई" यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और अब भी हो रही है. इतना ही नहीं, कुछ हफ्ते पहले, अनीता ने उस प्यारे पल को भी कैद किया जब उनका बच्चा आरव उनके डॉग मोगली को देखकर खुश हो रहा था.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
आपको बता दें कि अनीता ने साल 2013 में रोहित रेड्डी संग शादी रचाई थी, जिसके बाद उन्होंने साल 2020 अक्टूबर में प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी. अपने बेटे को अनीता ने 9 फरवरी 2021 को जन्म दिया. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनीता कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. अनीता, एकता कपूर के शो नागिन, ये हैं मोहब्बतें, काव्यांजली, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कसम से जैसे टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. फिल्मों की बात करें तो अनीता की फिल्म कृष्णा कॉटेज सभी की पसंदीदा फिल्मों में से एक है.