scorecardresearch
 

रिवीलिंग हाई स्लिट ड्रेस पहन Urfi Javed को इतराना पड़ा महंगा, यूजर्स ने किया ट्रोल

उर्फी का नया लुक सामने आया है. उन्होंने वेस्ट हाई स्लिट ब्लू ड्रेस पहनी है, जिसका फ्रंट कटआउट है. इसे रॉयल टच देते हुए उर्फी ने ग्लव्स पहने हैं. रेड लिपस्टिक, ब्राउन आई शैडो और सटल बेस के साथ उन्होंने लुक को ग्लैम टच दिया है. उर्फी का ये लुक हेटर्स को पसंद नहीं आया.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी सेंसेशनल अदाओं से कहर बरपा दिया है. उर्फी ने इंस्टा पर अपना नया ग्लैमरस लुक शेयर कर एक बार फिर फैंस के दिलों की धड़कनों को तेज कर दिया है. वीडियो में उर्फी ब्लू रिवीलिंग आउटफिट पहन टशन मारती हुए नजर आ रही हैं. मगर हेटर्स हैं कि उर्फी के आउटफिट और लुक पर कमेंट्स कर रहे हैं.

उर्फी का ग्लैमरस लुक

ट्रोलिंग की बात करें उससे पहले बात करते हैं उर्फी के लुक्स की. उर्फी रिवीलिंग ब्लू ड्रेस में फुलऑन कॉन्फिडेंस के साथ वॉक कर रही हैं. उन्होंने वेस्ट हाई स्लिट ब्लू ड्रेस पहनी है, जिसका फ्रंट कटआउट है. इसे रॉयल टच देते हुए उर्फी ने लॉन्ग ग्लव्स भी पहने हैं. सिल्वर हाई हील्स को उर्फी ने ब्लू कलर के ईयरिंग्स संग टीमअप किया है. बोल्ड रेड लिपस्टिक, ब्राउन आई शैडो और सटल बेस मेकअप के साथ उन्होंने लुक को अल्ट्रा ग्लैम टच दिया है. 

ट्रोल हो रहीं उर्फी

इतनी स्टनिंग तो उर्फी लग रही हैं. फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. मगर कुछ लोगों को लगता है ट्रोलिंग की आदत होती है. तभी तो सुपर ग्लैमरस उर्फी को उनके इस स्टनिंग लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं. उर्फी के लुक और आउटफिट का मजाक बनाना तो आम है लेकिन सबसे शॉकिंग है पोस्ट पर आए वल्गर कमेंट्स. हेटर्स उर्फी की पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स करते नजर आए. इन आपत्तिजनक कमेंट्स को हम मेंशन भी नहीं करना चाहेंगे. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

कुछ लोगों ने लिखा- भगवान जोर से हवा चला दे प्लीज. तो दूसरे ने लिखा- ये कौन सा फैशन है. एक यूजर लिखता है- अब तो मौलानाओं ने फतवा भी इसके लिए जारी करना बंद कर दिया है. शख्स ने लिखा- जंगल की रानी. ट्रोलिंग से इतर कई लोग ऐसे भी हैं जो उर्फी के लुक को  सुपर हिट, गॉर्जियस बता रहे हैं. उर्फी जावेद का फैंस की नजरों में ये लुक हिट रहा है. उनका आउटफिट भी काफी पसंद किया जा रहा है. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने लुक्स की वजह से छाई रहती हैं. उन्हें पसंद नहीं लोग उनके पहनावे पर सवाल उठाए.

पिछले दिनों उर्फी जावेद को मीडिया के सामने गुस्सा भी आ गया था. वो फोटोग्राफर्स पर बुरी तरह भड़की थीं. इवेंट में उर्फी ने साफ कहा कि कोई भी उनके कपड़ों पर कमेंट नहीं करेगा. कूल डाउन होने के बाद उर्फी ने बताया था कि किसी फोटोग्राफर ने उनके कपड़ों पर सोशल मीडिया पर  कमेंट किया था इसलिए वे नाराज हो गई थीं. जबकि वो पैपराजी के साथ काफी प्यार से पेश आती हैं. 

बातें तो खूब हो गईं, आपको उर्फी का ये ग्लैमरस लुक कैसा लगा?

 

Advertisement
Advertisement