scorecardresearch
 

'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' फेम एक्ट्रेस ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, बेबी बंप में शेयर की फोटो

सीरियल तू सूरज मैं सांझ पियाजी में कंगना ने विलेन का रोल निभाया था. उनके किरदार का नाम मीरा मित्तल था. कंगना के काम को काफी पसंद किया गया था. ये सीरियल अभी बंद हो चुका है. तू सूरज मैं सांझ पियाजी पॉपुलर शो दीया और बाती हम का सीक्वल था.

Advertisement
X
कंगना शर्मा
कंगना शर्मा

तू सूरज मैं सांझ पियाजी फेम एक्ट्रेस कंगना शर्मा खेमका को लेकर गुडन्यूज सामने आई है. कंगना के घर में जल्द किलकारियां गूंजने वाली है. कंगना ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया है.

कंगना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

कंगना पहली बार मां बनेंगी. इंस्टा पर कंगना ने ये गुडन्यूज शेयर की है. कंगना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. कंगना लाइम ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो कंगना के चेहरे पर साफ नजर आता है. सोशल मीडिया पर फैंस कंगना शर्मा को बधाई दे रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी कंगना को बधाई दे रहे हैं. 

इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- बेबी प्यार को और मजबूत करेगा, दिन छोटे होंगे, रातें लंबी होंगी, बैंकरोल कम होंगे, घर में खुशियां आएंगी, अतीत भुलाए जाने वाला होगा और भविष्य जीने लायक होगा. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Photographer- @srikanta_photography Makeup&hair- @martist_goutam

A post shared by Kangna Sharma Khemka (@kangnasharma16) on

बता दें, सीरियल तू सूरज मैं सांझ पियाजी में कंगना ने विलेन का रोल निभाया था. उनके किरदार का नाम मीरा मित्तल था. कंगना के काम को काफी पसंद किया गया था. ये सीरियल अभी बंद हो चुका है. तू सूरज मैं सांझ पियाजी पॉपुलर शो दीया और बाती हम का सीक्वल था. दीया और बाती हम में दीपिका सिंह-अनस राशिद ने मुख्य रोल निभाया था.


 

Advertisement
Advertisement