scorecardresearch
 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल को 'पागल औरत' डायलॉग कहना पड़ा था महंगा

जेठालाल का मशहूर डायलॉग 'ए पागल औरत' जरूर याद होगा. इस पर कई बार मीम्स भी बने हैं, लेकिन बाद में जेठालाल को आपने कभी यह डायलॉग शो में मारते नहीं देखा होगा. इसके पीछे एक कारण है. खुद जेठालाल ने एक पॉडकास्ट में इसे लेकर बताया था कि मेकर्स ने उन्हें यह डायलॉग बोलने से मना किया है.

Advertisement
X
दिलीप जोशी
दिलीप जोशी

आप शायद टीवी सीरियल्स या सिटकॉम्स के फैन न रहे हों, लेकिन आप सभी ने कभी न कभी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो जरूर देखा होगा. पिछले 13 सालों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब है. इसके पीछे एक वजह भी है. शो का हर किरदार, जेठालाल से लेकर दयाबन और बबीता जी तक, हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. 

यह सिटकॉम सच में दिलचस्प है और ऑडियंस के बीच हिट भी है. जो लोग शुरू से इस सिटकॉम के फैन रहे हैं, उन्हें जेठालाल का मशहूर डायलॉग 'ए पागल औरत' जरूर याद होगा. इस पर कई बार मीम्स भी बने हैं, लेकिन बाद में जेठालाल को आपने कभी यह डायलॉग शो में मारते नहीं देखा होगा. इसके पीछे एक कारण है. खुद जेठालाल ने एक पॉडकास्ट में इसे लेकर बताया था कि मेकर्स ने उन्हें यह डायलॉग बोलने से मना किया है. 

दिलीप जोशी ने पॉडकास्ट में किया था खुलासा
पॉडकास्ट में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने बताया था कि 'पागल औरत' डायलॉग एकदम से बोला गया था. यह स्क्रिप्ट का हिस्सा भी नहीं था. यह डायलॉग मैंने इंप्रोवाइज किया था. सेट पर कोई ऐसी स्थिति आई थी कि दया उसमें रिएक्ट करती है और सीन करते-करते मेरे मुंह से निकल गया, ए पागल औरत. मतलब, क्या कुछ भी बोल रही है, लेकिन बाद में कुछ महिलाओं ने उस पर आपत्ति जताई और मुझे कहा गया कि आगे से, आप यह नहीं बोलेंगे. दिलीप जोशी का कहना था कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. वह डायलॉग बहुत ही हल्के नोट पर बोला गया था. हालांकि, कुछ लोगों को वह डायलॉग पसंद नहीं आया. 

Advertisement

तारक मेहता का कार्टून वर्जन देख एक्साइटेड जेठालाल, ऐसे किया रिएक्ट

जेठालाल हैं सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर
बता दें कि दिलीप जोशी शो में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले एक्टर हैं. यह एक एपिसोड की 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. मालूम हो कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 से टीवी पर प्रसारित होना शुरू हुआ था. इस शो में जेठालाल और दयाबेन के अलावा बबीता जी का किरदार भी काफी पसंद किया गया. जेठालाल ने ही मुनमुन दत्ता को इस शो के लिए मेकर्स के सामने रिकमेंड किया था. शो आज भी 13 साल बाद दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement