जब से सुम्बुल तौकीर खान ने अकेला महसूस कर रोना-धोना शुरू किया है और उनके पापा ने शालीन-टीना को फटकार लगाई है. सुम्बुल टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं. सुम्बुल घर में बेचारी बच्ची का तमगा अपने नाम करा चुकी हैं. या तो घर में हर कोई उन्हें सलाह देता दिखाई देता है, या उन्हें प्रोटेक्ट करता नजर आता है. इन सब में सुम्बुल कहीं खो सी गई हैं, वो अपना स्टैंड नहीं ले पा रही हैं. खबरे हैं कि इन सब के बीच सुम्बुल को सम्भालने और सपोर्ट करने के लिए उनके 'अच्छे दोस्त' फहमान खान को शो में लाने की प्लानिंग की जा रही है.
लौट के सुम्बुल शालीन पर आई
बीते दिन ही बिग बॉस के घर में झगड़ा हुआ, जहां शालीन सुम्बुल का बच्ची-बच्ची कहकर बचाव करते नजर आए. उनके लिए गौतम से झगड़ा मोल लिया. लेकिन सुम्बुल उलटा उन्हीं पर भड़कती नजर आई. इस बात पर साजिद ने उन्हें फटकार भी लगाई और कहा कि आखिर वो चाहती क्या हैं. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस के मन में शालीन के लिए प्यार जैसी फीलिंग्स पनपने लगी है. पापा के लाख समझाने के बावजूद सुम्बुल शालीन के पास ही फटकती दिखाई देती हैं. इसकी वजह से सुम्बुल की इमेज जनता के बीच और ज्यादा खराब हो गई है.
सुम्बुल को समझाने शो में आएंगे फहमान
खबरे हैं कि, समझाने के बावजूद ऐसी सिचुएशन को बनता देख मेकर्स ने डिसाइड किया है कि फहमान खान को वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में लाया जाएगा. लेकिन फहमान खान का कहना है कि वाइल्ड कार्ड तो नहीं लेकिन वो शो पर सुम्बुल को सपोर्ट करने के लिए जरूर दिख सकते हैं. इस खबर को सुनते ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. जब फहमान शो में दिखाई देंगे तो क्या होगा? फहमान कैसे सुम्बुल का सहारा बनेंगे? इंडिया फोरम की खबर को मानें चो मेकर्स फहमान को मनाने में लगे हैं कि सिर्फ बाहर से ही नहीं वो सुम्बुल को सपोर्ट करने के लिए शो में भी एंट्री लें.
सोर्स की मानें तो जल्द ही एक प्रोमो रिलीज किया जाएगा, जहां फहमान की घर में एंट्री को लेकर कोई हिंट दिया जाएगा. फहमान और सुम्बुल ने टीवी सीरियल इमली में साथ काम किया है. आर्यन और इमली के तौर पर उनकी कैमिस्ट्री फैंस के बीच काफी हिट रही थी. फहमान और सुम्बुल की ऑफस्क्रीन दोस्ती भी रविवार विद स्टार परिवार में बेहद पसंद की गई थी.