scorecardresearch
 

स्पिल्टस्विला 12 के विनर शैरी मित्तल कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

शैरी मित्तल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हैलो, मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले 2 दिनों से मुझे लक्षण थे, इसलिए मैंने सोमवार को टेस्ट कराया. मैं 14 दिन के होम आइसोलेशन में हूं.

Advertisement
X
 शैरी मित्तल
शैरी मित्तल

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसी बीच टीवी एक्टर शैरी मित्तल के भी कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर आई है. एक्टर ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वो बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी वो 14 दिन के आइसोलेशन  हैं.

शैरी मित्तल ने किया ये पोस्ट 

शैरी मित्तल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हैलो, मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले 2 दिनों से मुझे लक्षण थे, इसलिए मैंने सोमवार को टेस्ट कराया. मैं 14 दिन के होम आइसोलेशन में हूं. पिछले 7-8 दिनों के अंदर मेरे कॉन्टैक्ट में डायरेक्टली और इन डायरेक्टली जो भी लोग आए हैं वो अपनी हेल्थ का ट्रैक रखें और सुरक्षित रहें.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Stay safe and keep your loved ones safe 🙏❤️

A post shared by shrey mittal (@iamshreymittal) on

स्पिल्टस्विला 12 के विनर रहे शैरी मित्तल
शैरी की इस पोस्ट के बाद  हर कोई जल्द उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उनकी जल्द रिकवरी की प्रार्थना की. शैरी मित्तल स्पिल्टस्विला 12 के विनर रह चुके हैं. शैरी मित्तल रियलिटी शो  स्पिल्टस्विला में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट में से एक थे. उन्होंने प्रियंवदा के साथ शो जीता था. हालांकि, शो के बाद दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ काफी प्राइवेट रखी.

Advertisement

ये स्टार्स भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में
बता दें कि शैरी मित्तल से पहले मोहिना कुमारी सिंह, अदिति गुप्ता, श्रेनु पारेख और पार्थ समथान जैसे सितारों भी इस वायरस की चपेट में आ चपके हैं. अब वो सभी सुरक्षित हैं. 

 

Advertisement
Advertisement