लगता है बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया पर भी बाकी रियलिटी शोज का असर आ गया है. तभी तो बिजनेस शो में टीआरपी बार हाई सेट करने के लिए वही घिसे पिटे फंडों को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है. सीजन 2 को ऑनएयर हुए कुछ ही दिन हुए हैं कि शो को लेकर जबरदस्त बज है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि शो में इमोशनल एंगल को ज्यादा हाईप किया जा रहा है. नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर शार्क्स को रोते हुए दिखाया गया है.
क्यों रो पड़े शार्क्स?
बिजनेस रियलिटी शो में आए एक कंटेस्टेंट (एंटरप्रन्योर) की जर्नी को सुन शार्क्स की आंखों में आंसू आ गए. इससे भी ड्रामेटिक इसका क्लाइमैक्स था. जब रोने धोने के बाद शार्क अनुपम मित्तल ने एकदम हीरोइक अंदाज में कंटेस्टेंट को जॉब ऑफर की. प्रोमो में दिखाया गया है एक फुटवियर एंटरप्रन्योर की कहानी सुन अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और पीयुष बंसल बेहद इंप्रेस होते हैं. फुटवियर कंपनी का नाम है फ्लैटहैड्स शूज (Flatheads shoes). ये कंपनी ऑर्गेनिक शूज बनाती है. ये जूते बनाना और बंबू फाइबर से बने हैं. ये काफी बड़ी कंपनी है. पर अभी मुश्किलों से गुजर रही है. कंटेस्टेंट बताता है अगर उसे शो से फंड नहीं मिला तो उसकी कंपनी बंद हो जाएगी.
कंटेस्टेंट को मिला जॉब ऑफर
कंटेस्टेंट ने कबूला कि पिछले दो महीने से वो अपने फंड बिजनेस में लगा रहा है. तभी शार्क विनीता कहती हैं- तुम भटके हुए लग रहे हो. ये सुनकर कंटेस्टेंट रोने लगता है. रोते हुए कंटेस्टेंट ने कहा- जब आप मार्केट में जाते हो और कोई जूते पहन ही नहीं रहा है, तो ये सिचुएशन मुश्किल हो जाती है. अगर इसके लिए फंडिंग नहीं आती है तो मेरे पास पैसे तो है नहीं. मैं शायद नौकरी ढूंढने की कोशिश करूंगा. फिर जब पैसे होंगे तब फिर से शुरू करूंगा.
कंटेस्टेंट की बातों ने शार्क अनुपम के दिल को छू लिया. अनुपम ने कंटेस्टेंट को नौकरी का ऑफर दिया. वे कहते हैं- शार्क टैंक बस फंडिंग के बारे में ही नहीं है ये किसी शख्स के नजरिए को लेकर भी है. आपके लिए मेरे पास नौकरी को लेकर एक ओपन ऑफर है. अमन गुप्ता ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कंटेस्टेंट को कहा- एक एंटरप्रन्योर की यही पहचान होती है. वो गिरकर खड़ा होता है. तुम अभी डाउन हो लेकिन मेरे दोस्त रेस से आउट नहीं हो. इसके बाद सभी शार्क्स जाकर कंटेस्टेंट को गले मिलते हैं.
आपको क्या लगता है बिजनेस शो में डाला जा रहा इमोशनल एंगल कितना सही है?