scorecardresearch
 

Shark Tank India 2: 85 साल के शख्स ने बनाया ऐसा तेल, बुढ़ापे में गंजे सिर पर आए बाल, शार्क भी हैरान

मिस्टर आरके चौधरी, अपने परिवार के साथ एक ऐसा आयुर्वेदिक तेल की डील शार्क्स के सामने लेकर आए हैं जो दावा करते हैं कि 85 साल की उम्र में भी सिर पर बाल आ जाएंगे. आरके चौधरी, अपनी हेयरकेयर और स्किनकेयर कंपनी Avimee Herbal के लिए आए हैं. 

Advertisement
X
अनुपम मित्तल, आरके चौधरी
अनुपम मित्तल, आरके चौधरी

टीवी का पॉपुलर शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' दर्शकों के बीच खूब लाइमलाइट बटोर रहा है. बटोरे भी क्यों न, आखिर इसमें उन स्टार्टअप्स को चांस दिया जा रहा है, जो देश में बदलाव लाने के साथ कुछ नया कर दिखाने का जज्बा रखते हैं. इनमें से कितने ऑन्त्रप्रिन्यॉर्स तो ऐसे हैं जो रातोरात स्टार बन रहे हैं. शो में मौजूदा शार्क्स भी इन्हें सक्सेसफुल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 

वैसे इस शो की एक खास बात और है, वो यह कि हर रोज इसमें कुछ कहानियां ऐसी नजर आती है जो दिल को छू जाती हैं. कई इनमें से इंस्पीरेशनल हैं तो कुछ दर्शकों को इमोशनल कर रही हैं. इन्हीं में से एक है 85 साल के नाना जी की कहानी. मिस्टर आरके चौधरी, अपने परिवार के साथ एक ऐसा आयुर्वेदिक तेल की डील शार्क्स के सामने लेकर आए हैं जो दावा करते हैं कि 85 साल की उम्र में भी सिर पर बाल आ जाएंगे. आरके चौधरी, अपनी हेयरकेयर और स्किनकेयर कंपनी Avimee Herbal के लिए आए हैं. 

इंस्पायरिंग है आरके चौधरी की कहानी
आरके चौदरी ने शार्क्स को बताया कि कोविड के बाद घर में सभी को बाल झड़ने की समस्या होने लगी थी, जिसके बाद उन्होंने इस कंपनी को शुरू किया. 'नाना जी' ने बताया कि बचपन से ही उन्हें किताबें पढ़ने का शौक रहा. कोविड के बाद जब बच्चों के बाल झड़ने की समस्या सामने आने लगी तो उन्होंने एक तेल बनाया. अपनी बेटी से कहा कि इस तेल को लगाकर देखो, तुम्हारे बाल आ जाएंगे. बेटी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पहले आप लगाकर देखो. 'नाना जी' ने बताया कि 85 साल की उम्र में उनके सिर पर एक क्रिकेट पिच बनी थी और इस पिच पर सच में तेल के इस्तेमाल से बाल आने लगे. 

Advertisement

आरके चौधरी की इस इंस्पायरिंग स्टोरी से सभी शार्क्स काफी इंप्रेस हुए. खासकर अनुपम मित्तल और इन्होंने 2.8 करोड़ पर 0.5 पर्सेंट का इक्विटी रेट मांगा. शार्क्स के लिए यह अमाउंट काफी बड़ा था. अमन गुप्ता, नमिता थापर और पियूष बंसल ने इस डील से किनारा कर लिया. अमित जैन ने 1 करोड़ पर 2.5 पर्सेंट इक्विटी रेट ऑफर किया. वहीं, अनुपम मित्तल ने 70 लाख पर 2 पर्सेंट इक्विटी रेट ऑफर किया. लेकिन आरके चौधरी का परिवार 2.8 करोड़ पर 1.5 पर्सेंट इक्विटी रेट से नीचे नहीं आया. शार्क्स के साथ तो परिवार डील क्रैक नहीं कर पाया, लेकिन पीयूष बंसल ने इन्हें एक सलाह जरूर दी. वह यह कि नाना जी को शायद सबसे ज्यादा पर्सेंट इक्विटी रेट देना चाहिए, क्योंकि आखिर में ब्रैंड उन्हीं का बनाया हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement