टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. रिंग सेरेमनी के बाद अब दोनों की शादी की तैयारियां जोरो शोरो पर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सायंतनी घोष ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि हम दिखावे वाले कपल नहीं हैं हमारी चीजें प्राइवेट हैं. साथ में हम दोनों की जर्नी काफी सिंपल रही हैं इसीलिए हम शादी भी सिंपल करना चाहते हैं.
लहंगे में नहीं करना चाहती शादी
सायंतनी घोष बिना किसी ताम झाम के बहुत ही साधारण शादी करने जा रही हैं. इसको लेकर उनका कहना हैं कि बचपन में बहुत शौक हुआ करता था लेकिन अब वह एक टीवी एक्ट्रेस हैं लाखों बार दुल्हन की तरह तैयार होती हैं. अनुग्रह तिवारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह फिटनेस इंडस्ट्री से हैं. उनके लिए बुरा लगता है लेकिन मैं इस लहंगे से थक चुकी हूं. इसीलिए में डेनिम शॉर्ट्स पहन कर भी शादी कर सकती हूं.
कुछ ही रस्मों के साथ होगी शादी
दोनों अलग अलग शहरों से हैं, सायंतनी मुंबई से तो अनुग्रह जयपुर से तो दोनों की शादी की रस्में कहां होंगी? इस बारे में सायंतनी का कहना है कि शादी में कन्यादान, वरमाला, फेरे, मंगलसूत्र के अलावा कोई और रस्म नहीं की जाएगी. शादी के कार्ड को लेकर सायंतनी ने कहा शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया है, ज्यादातर ऑनलाइन ही सबको कार्ड भेजे गए हैं. गोल्डन रोज से सजे हुए कार्ड परिवार के कुछ लोग और मंदिर में ही दिए गए हैं.
हनीमून पर जाने की बात पर सायंतनी घोष ने बताया कि अभी उनके हनीमून पर जाने का कोई प्लान नहीं हैं. शादी के बाद दोनों तुरंत अपने अपने काम पर लौट जाएंगे.