scorecardresearch
 

Rajiv Adatia Exclusive: 'बिग बॉस 16' में अपनी Wild Card एंट्री का राजीव ने बताया सच

राजीव अदातिया को लेकर चर्चा चल रही है कि वह बिग बॉस 16 में एंट्री कर सकते हैं. ऐसे में राजीव इससे पहले सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 का भी हिस्सा रह चुके हैं. राजीव ने शो में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. राजीव को ऑडियंस ने भी काफी पसंद किया था.

Advertisement
X
राजीव अदातिया
राजीव अदातिया

रोहित शेट्टी के खतरनाक स्‍टंट से भरपूर रोमांचक रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा ले चुके राजीव अदातिया ने अपनी जर्नी को लेकर आजतक से बात की. उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कहा कि वो फिलहाल अपने यूट्यूब चैनल पर काम करना चाहते हैं. खतरों के खिलाड़ी को लेकर राजीव ने कहा कि वो शो के लिए कन्फर्म होने वाले पहले कंटेस्टेंट थे. रोहित शेट्टी के साथ काम करके राजीव खुद को काफी खुशनसीब मानते हैं. शो पर राजीव स्‍टंट करने में तो माहिर थे ही, साथ ही अपने मजाकिया अंदाज से सभी को हंसाने में भी एक्‍सपर्ट हैं. इस बात में तो कोई शक नहीं है कि राजीव जिस भी शो में जाते हैं उसे एकदम एंटरटेनिंग बना देते हैं.  

बिग बॉस 16 में आएंगे राजीव?

पिछले काफी दिनों से राजीव अदातिया के बिग बॉस 16 में भी हिस्सा लेने की अटकलें चल रही थीं. इसी को लेकर राजीव ने आजतक से बात करते हुए कहा कि फिलहाल उन्हें मेकर्स की तरफ से कोई कॉल नहीं आया है. लेकिन अगर कॉल आता है और उन्हें बुलाया जाता है तो वो बिल्कुल शो का फिर से हिस्सा बनेंगे.

खतरों के खिलाड़ी से कौन है करीब?

'खतरों के खिलाड़ी 12' के बाकी कंटेस्टेंट्स में से राजीव, फैजल शेख को अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक मानते हैं. उन्होंने फैजल को लेकर आजतक से बात करते हुए कहा कि 'फैजल और मेरी परवरिश एक जैसी ही हुई है. हम दोनों ने ही बचपन में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. मेरी परवरिश लंदन में जरूर हुई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं था कि मेरे लिए सबकुछ आसान था. मैंने भी बहुत मेहनत और काम किया है. इसी तरह से फैजल ने भी इस मुकाम तक आने के लिए काफी मेहनत की है'

Advertisement

राजीव अपनी मां और बहन के बहुत करीब है. जब भी उन्हें किसी की एडवाइस की जरूरत होती है, तो वो सबसे पहले अपनी मां नीला अदातिया से ही बात करते हैं. ये उन्होंने आजतक से बात करते हुए ही कहा.

पहले भी सलमान के शो में आए थे नजर

आपको बता दें कि राजीव इससे पहले सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 का भी हिस्सा रह चुके हैं. राजीव ने शो में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. राजीव को ऑडियंस ने भी काफी पसंद किया था. उसके बाद से ही राजीव को घर-घर में पहचाना जाने लगा. 

राजीव अदातिया, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं. वो शिल्पा और शमिता के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. राजीव अदातिया 18 साल की उम्र से ही घरेलू और इंटरनेशनल ब्रांड्स का पॉपुलर फेस रहे हैं. कई सालों से वे शोबिज इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. राजीव को टीवी हो या फिल्म सेलेब्रिटी, हर कोई जानता है. 

 

Advertisement
Advertisement