Naagin 6 March 19 Written Update: नागिन 6 (Naagin 6) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. शो की कहानी में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. हर बार हम शो की कहानी को लेकर जैसा सोचते हैं, होता उससे काफी अलग है. नागिन 6 के शनिवार एपिसोड में भी कई ऐसे राज खुलते दिखे जिसकी कल्पना नहीं की गई थी. चलिये जानते हैं कि बीती रात शो में क्या-क्या खास हुआ.
इंस्पेक्टर रिद्धी है असुर
पिछले एपिसोड में हमने देखा कि नागिन 6 में इंस्पेक्टर रिद्धी (शिखा सिंह) की एंट्री होती है. इंस्पेक्टर रिद्धी गुजराल परिवार के केस सुलझाने के लिये आती हैं. पर ये क्या इंस्पेक्टर के रूप में रिद्धी तो वो असुर निकली जो देश को बर्बाद करना चाहती है. रिद्धी का ये सच सबसे पहले महक को पता चलता है. जिसके बाद वो इंस्पेक्टर से भिड़ जाती है.
Bappi Lahiri इंडिया में कैसे लेकर आए Disco Dancer कल्चर? बेटी रीमा लाहिड़ी ने बताया
कमाल की बात ये है कि रिद्धी को भी महक के नागिन होने की सच्चाई पता है. फिर भी वो उससे भिड़ने से पहले एक बार भी नहीं डरती. नागिन और असुर की लड़ाई चल ही रही होती है कि बीच में बचाव के लिये प्रथा आती है. इसके बाद छोटी सी लड़ाई बड़ा रूप ले लेती है. वहीं प्रथा अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस स्टेशन में आग लगा देती है, जिसमें जलकर रिद्धी की मौत हो जाती है. हालांकि, वो मरी है या नहीं ये अभी पूरी तरह से साफ नहीं है.
यही नहीं, एपिसोड में सबसे शॉकिंग सीन तब आता है, जब ऋषभ के भाईयों की वजह से प्रथा की दोस्त दिया की मौत हो जाती है. एक तरफ प्रथा देश के लिये लड़ रही है. वहीं दूसरी ओर वो अपनी दोस्त को खो देती है. प्रथा की मुश्किलें तब और बढ़ जाती हैं जब गुजराल परिवार में इंस्पेक्टर बनकर आने वाला शख्स महासपेरा निकलता है. महासपेरा प्रथा को धमकी देता है कि वो उसका सच सबके सामने ला देगा. देखते हैं कि रविवार एपिसोड में क्या-क्या खास देखने को मिलता है