बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी का गेम जल्द बिगड़ सकता है. पिछले 8 हफ्तों से कॉमेडियन बैकफुट पर खेल रहे हैं. बार-बार सलमान ने भी उन्हें समझाया लेकिन अब मुनव्वर को फ्रंटफुट पर लाने के लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर ली है. खबरें हैं मेकर्स ने कॉमेडियन की रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान को अप्रोच किया है.
आयशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री
मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आयशा के बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने की अटकलें हैं. उन्हें बिग बॉस के सेट पर देखे जाने की जानकारी है. आपको बता दें, ये वहीं आयशा खान हैं जिन्होंने मुनव्वर पर धोखा देने का आरोप लगाया है.
आयशा के गंभीर आरोप
एक इंटरव्यू में आयशा ने कहा था- बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट है जिसने एक म्यूजिक वीडियो के लिए मुझे मैसेज किया था. मैंने उन्हें हां कर दिया था. वो म्यूजिक वीडियो आज तक नहीं बना. उस दौरान उन्होंने कहा कि वो मुझे प्यार करने लगे हैं. मैं भी उन्हें पसंद करती थी. हम दोनों रिलेशन में थे. मैं जानती थी वो पहले से रिलेशन में हैं. उन्होंने मुझे बताया था कि 3-4 महीने पहले उनका ब्रेकअप हो चुका है. मैंने उनकी बात को मान लिया.
''लेकिन जब वो बिग बॉस में जा रहे थे तो मैंने इंस्टा पर गर्लफ्रेंड संग उनकी फोटोज देखीं. तब मुझे पता चला कि मेरे साथ धोखा हुआ है. मैंने उनकी गर्लफ्रेंड से बात की तो मालूम पड़ा कि उन्होंने उस लड़की से वादा किया था कि बिग बॉस से आने के बाद उनसे शादी करेंगे.''
आयशा ने ये विस्फोटक खुलासा करने के बाद कहा था कि टीवी और सोशल मीडिया पर चीजें जिस तरह दिखती हैं वैसी होती नहीं हैं. आयशा ने अपनी पूरी बातचीत में मुनव्वर का कहीं भी नाम नहीं लिया था. लेकिन कयास हैं कि वो मुनव्वर की ही बात कर रही हैं. अब मुनव्वर और आयशा के बीच क्या रिश्ता है, कितना सच कितना झूठ है. ये तो उनके बिग बॉस में आने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
कौन हैं आयशा खान?
आयशा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टा पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबसे उन्होंने मुनव्वर को लेकर खुलासे किए हैं वो लाइमलाइट में आ गई हैं. आयशा की खूबसूरती और किलर लुक्स की फैंस ने तारीफ की है. आयशा जितनी सुंदर दिखती हैं, उनता ही अपनी फिटनेस का वो ख्याल रखती हैं. उन्हें डांसिंग का शौक है. इंडियन हो या वेस्टर्न, हर आउटफिट में वो गजब ढाती हैं.