Kumkum Bhagya Written Update 2 Dec: कुमकुम भाग्य ऐपिसोड में प्राची का दिल टूटा हुआ है. रणबीर कितना भी कह ले लेकिन वह प्राची को आज भी बहुत याद करते हैं. रणबीर उन दिनों को याद करते हैं जब वह प्राची को अपना दिल दे बैठे थे, प्रपोज करने से लेकर शादी तक वह सभी पलों को याद करने लग जाते हैं. प्राची अपनी शादी को लेकर रणबीर से कहती है कि बेढंगे कपड़ो में हमारी शादी हुई थी, रणबीर प्राची से कहते हैं कि चलो दुबारा सारी रस्मों के साथ शादी करते हैं.
Exclusive: Katrina Kaif की शादी में होगा एडवेंचर, चंबल सफारी में ब्रेकफास्ट करेंगे गेस्ट
तब ही अचानक प्राची का कॉल आ जाता है और रणबीर शॉक हो जाते हैं, कॉल उठाते ही प्राची कह पड़ती हैं कि रणबीर रिया से शादी न करें. लेकिन रणबीर कह देते हैं कि उन्हें आवाज नहीं आ रही इतने में प्राची का फोन बंद हो जाता है, रणबीर सोच बैठते हैं कि वह प्राची को मिस कर रहे हैं इसीलिए यह सब हो रहा हैं, शायद किसी और का कॉल होगा. इस बीच रिया की इनस्कियोरिटी जाग उठती है जब वह रणबीर को शादी के लिए उठाती हैं तब ही प्राची वहां पहुंच जाती हैं. रिया तुरंत कहती हैं कि वह प्राची पर भरोसा न करें. जैसे ही प्राची रणबीर से सब कुछ भूलकर दोबारा शुरुआत करने के लिए कहती हैं , रिया घबराकर तुरंत पल्लवी को बुला कर लाती है. पल्लवी प्राची की बेइज्जती कर वापस जाने के लिए कहती हैं.
रणबीर देख रहे थे सपना
रणबीर की जब नींद खुलती है तो उन्हें पता चलता है कि वह एक सपना देख रहे थे,जब वह फोन उठाते हैं तो उन्हें रिया का वेडिंग शेरवानी के साथ मैसेज मिलता है, गुस्सें में रणबीर फोन को फेंक देते हैं. रणबीर सोचते है कि पल्लवी ने सिड को उनकी और रिया की शादी के बारे में बताया होगा लेकिन प्राची को फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा. सोचने लगते हैं कि प्राची बहुत जल्दी मूव ऑन कर चुकी हैं.
प्राची को नहीं मिली कैब
दूसरी तरफ , सुषमा प्राची को न रोक पाने के लिए प्रज्ञा से माफी मांगती हैं साथ ही प्रेग्नेंसी की खबर भी प्रज्ञा को बता देती है. प्राची को लगता है कि जब वह अपनी प्रेगनेंसी की खबर रणबीर को देंगी तो वह रिया से शादी नहीं करेंगे, लेकिन प्राची को कैब नहीं मिलती है. शादी से पहले ही रिया यह सोचकर खुश होने लगती हैं कि रणबीर को प्राची से छीनकर उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है.