scorecardresearch
 

KBC: पहली कंटेस्टेंट आरती जगताप ने 12, 50,000 के इस सवाल पर किया क्विट

आरती ने 6, 40,000 रुपए की इनामी राशि जीती. उन्होंने इस दौरान सारी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया था. मगर इसके बाद वे 12वें सवाल पर श्योर नहीं थीं. इसलिए उन्होंने क्विट करने का फैसला किया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

KBC 2020 की शुरुआत हो गई है. सोमवार को पहली कंटेस्टेंट आरती जगताप ने शो में हिस्सा लिया और बहुत ही शानदार खेला. आरती ने 6, 40,000 रुपए की इनामी राशि जीती. उन्होंने इस दौरान सारी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया था मगर इसके बाद वे 12वें सवाल पर श्योर नहीं थीं. इसलिए उन्होंने क्विट करने का फैसला किया. आरती जिस 12वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं आइए जानते हैं उस सवाल के बारे में. 

आरती ने गेम के दौरान 4 लाइफलाइन्स का इस्तेमाल करते हुए 11 प्रश्नों के सही जवाब दिए और 6,40,000 रुपए जीते. मगर 12वें प्रश्न का उत्तर वे नहीं दे सकीं. प्रश्न था- 

1608 में किसने दुर्बीन का अविष्कार किया था? सवाल के ऑप्शन्स थे- 

A- जोहेनीज कैपलर
B- निकोलस कोपरनिकस
C- हैंस लिपरशी
D- गैलीलियो गैलिली

आरती इस सवाल का जवाब देने में बहुत कन्फ्यूज थीं. उन्हें पहले तो ए और सी ऑप्शन लग रहा था मगर इसके बाद उन्हें ऑप्शन डी पर भी डाउट होने लगा. फिर उन्होंने वहीं पर गेम छोड़ने का फैसला लिया. आरती गेम के दौरान ये धनराशि पाकर बहुत खुश थीं. आरती जगताप की बात करें तो वे 20 साल की हैं और जीवन से ढेर सारी अपेक्षाएं रखती हैं. आरती एक गरीब परिवार से हैं. आरती इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं. आरती ने कहा कि वे केबीसी 2020 में कमाए गए पैसे पढ़ाई पर खर्च करेंगी.

Advertisement

केबीसी 2020 की शानदार शुरुआत

बता दें कि कोरोना काल में भी केबीसी 2020 की जिस तरह से शुरुआत की गई है वो अद्भुत है. भले ही ऑडियंस का अभाव शो में देखने को मिल रहा है मगर अमिताभ बच्चन का उत्साह ठीक वैसा ही है जैसा हर शो में होता आया है. शो का इंतजार प्रशंसकों को हमेशा से रहता है और इस बार तो ऑडियंस के लिए भी शो में कई ऑफर्स हैं और खेल के दौरान घर बैठे 10 लोग एक-एक लाख रुपए की इनामी राशि जीत चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement