scorecardresearch
 

जब जबरदस्ती सलमान खान के घर में घुस गए थे करण वीर मेहरा, बोले- उम्मीद है माफ करेंगे

घर के अंदर जाने से पहले करणवीर ने इंडिया टुडे से बातचीत की और सलमान खान के इस शो में अपने सफर को लेकर काफी कुछ शेयर किया. सोशल मीडिया के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि वो शो को जीतने के लिए एक स्ट्रॉन्ग दावेदार साबित हो सकते हैं.  

Advertisement
X
Karan Veer Mehra is participating in Bigg Boss 18.
Karan Veer Mehra is participating in Bigg Boss 18.

टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' अपने दर्शकों का मनोरंजन करने आ गया है. हर साल शो के मेकर्स एक नया चेहरा दर्शकों के सामने लाने की कोशिश करते हैं फिर वो चाहे टीवी जगत से हो या फिल्मी दुनिया से. इस बार पिछले हफ्ते 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' शो के विजेता करणवीर मेहरा बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट के तौर पर भाग ले रहे हैं. 

घर के अंदर जाने से पहले करणवीर ने इंडिया टुडे से बातचीत की और सलमान खान के इस शो में अपने सफर को लेकर काफी कुछ शेयर किया. सोशल मीडिया के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि वो शो को जीतने के लिए एक स्ट्रॉन्ग दावेदार साबित हो सकते हैं.  

खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस

करणवीर ने खतरों के खिलाड़ी जीतने के बाद बिग बॉस में जाने के सवाल पर कहा, '10वीं के बोर्ड्स परीक्षा के बाद आप 12वीं की परीक्षा के लिए जाते हैं ना? ये मेरे लिए एक बड़ी और बेहतर करियर का मौका था, इसलिए मैंने इसके लिए सोचा.'

करणवीर बताते हैं कि इससे पहले भी उनके पास शो के कई ऑफर आए हैं लेकिन हर बार किसी वजह से वो चूक जाते थे. उन्होंने बताया, 'मैं जब काम कर रहा था और मैं जब ये शो करना चाहता था, मेकर्स ने पहले ही लोगों को चुन लिया होता था. तो ये हमेशा एक हिट एंड मिस मौका होता था, लेकिन अब आखिरकार इस साल चीजें सही से हुई.'

Advertisement

करणवीर से जब पूछा गया कि क्या उनकी खतरों के खिलाड़ी से बढ़ी पॉपुलेरिटी उनको इस शो जीतने में भी मदद करेगी, तो इसपर करण वीर ने कहा, 'हां, बेशक ये मुझे थोड़ा फायदा करेगा. ये शो वही चैनल पर आ रहा है और वही ऑडियंस भी इसको देखेगी. भले ही दोनों शो एक तरह से एक जैसे ही हैं, बिग बॉस थोड़ी ज्यादा है हर मायने में. ये एक रोजाना शो है, लोग इसे 24x7 देखते हैं. इसमें आपके पास विकल्प है अपनी एक जर्नी बनाने का. दर्शकों के साथ एक कनेक्शन बनाने का बहुत बड़ा मौका भी है और ये काफी मजेदार है. ये स्टंट्स करने से काफी ज्यादा है. लेकिन मैं आपकी बात से सहमत हूं कि मैं घर के अंदर एक फायदे के साथ जा रहा हूं.' 

सलमान के घर में जबरन घुस गए थे

करणवीर ने 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के एक एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बारे में किस्सा बताया जहां उन्होंने कहा कि वो एक बार सलमान के घर में बिना बताए घुस गए थे. इसी पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इसके बारे में शो में कभी सलमान से बात करेंगे, तो करणवीर ने अपनी गलती मानते हुए कहा, 'अगर सलमान सर मुझसे इसके बारे में पूछेंगे, तो मैं उनसे माफी मांग लूंगा. ये काफी समय पहले हुआ था. हमने ये बस मस्ती मजाक में किया था और मैं उम्मीद करता हूं कि वो हमें इसके लिए माफ कर देंगे.' 

Advertisement

करणवीर ने ये भी बताया कि उनको उनकी मां ने बिग बॉस के घर में ढंग से पेश आने की सलाह दी है क्योंकि वो घर में उनकी फैमिली के नाम को लेकर जा रहे हैं और उनकी मां नहीं चाहती कि वो ऐसा कोई काम करें जिससे घर का नाम खराब हो. करणवीर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे से घर के अंदर जाने से पहले उनसे बात करके शो के लिए टिप्स मांगे, तो उन्होंने बताया, ''नहीं मुझे मौका नहीं मिला उनसे बात करने का घर में जाने से पहले. लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो शो को देखेंगी और मुझे सपोर्ट करेंगी.'

लाइफ एक्सपीरियंस आएगा काम

करणवीर ने इस बात का खुलासा भी किया कि उन्होंने इससे पहले शो नहीं देखा था लेकिन वो शो के कंटेस्टेंट रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला और अंकिता लोखंडे के शो में सफर को पहले से देखते आए हैं. करणवीर ने बताया कि वो इससे पहले होस्टल में रह चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो शो में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. करणवीर ने कहा, 'मैं लोगों के साथ काफी जल्द ही घुल मिल जाता हूं और दोस्त भी बहुत जल्द ही बना लेता हूं. हां मैं पिछले कुछ दो सालों से अपने आप में खुश हूं. तो देखते हैं कि सब कैसा जाता है, लेकिन मैं इस शो के लिए काफी उत्सुक हूं.'

Advertisement

करणवीर मेहरा के अलावा शो में कई अन्य कंटेस्टेंट्स भी शामिल हैं जैसे नायरा बानर्जी, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, शेहजादा धामी, गुणरतन, सारा आफ्रिन खान, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन राज, चाहत पांडे, एलिस कॉशिक, हेमा शर्मा, तजिंदर बग्गा, चुम दरंग, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोड़कर और मुस्कान बामने. शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. शो को होस्ट बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement