scorecardresearch
 

1 साल भी नहीं टिक रहे TV शोज, Fahmaan Khan बोले- कुछ गलत नहीं, इंटीमेट सीन्स करेंगे लेकिन...

इमली शो से लाइमलाइट में आए फहमान खान नए शो के साथ टीवी पर लौट रहे हैं. 'कृष्णा मोहिनी' सीरियल में वो दिखेंगे. आज तक डॉट इन संग बातचीत में फहमान ने अपने किरदार पर बात की. ये भी बताया कब उनका प्रोमो आने वाला है. क्योंकि अभी तक के प्रोमोज में उनकी झलक नहीं दिखी है.

Advertisement
X
फहमान खान
फहमान खान

हैंडसम हंक फहमान खान के फैंस 29 अप्रैल से उन्हें सीरियल 'कृष्णा मोहिनी' में देख सकेंगे. ये शो 29 अप्रैल से टीवी पर ऑनएयर होगा. सीरियल में फहमान की हीरोइन हैं देबात्मा शाह. भाई-बहन के अनोखे रिश्ते की कहानी दिखाते इस शो के प्रोमो दर्शकों को प्रॉमिसिंग लगे हैं.

फहमान इससे पहले क्या कसूर है अमला का, इश्क में मरजावां, मेरे डैड की दुल्हन, अपना टाइम भी आएगा, इमली, धर्मपत्नी जैसे शो कर चुके हैं. बतौर एक्टर उनके लिए शो 'कृष्णा मोहिनी' कितना स्पेशल है, उनका किरदार क्या होगा, ये सब उन्होंने आज तक डॉट इन से बातचीत में बताया है. 

'कृष्णा मोहिनी' के प्रमोज में अभी तक आपकी झलक नहीं दिखी है. फैंस को कब गुडन्यूज मिलेगी?
फहमान ने हंसते हुए कहा, हमने बेस्ट को लास्ट के लिए सेव रखा है. मेरा मानना है कहानी किसी भी शो की हीरो होती है. मैं इसी तरह काम करता आया हूं. इस शो की स्टोरी सबसे अलग है. जरूरी है पहले वो बताना जो स्टीरी में सबसे जरूरी है. भाई बहन का जो प्यार है, कृष्णा कैसे भाई के लिए सारथी बनकर चलती है, ये हमें लोगों को दिखाना है. ये है कहानी का मुद्दा. भाई बहन के बीच जो प्यार है, बहन जो भाई के लिए सारथी बनकर चल रही है, अगर वो सब ऑडियंस तक पहुंच जाता है तो मतलब हमने पहली सीढ़ी पार कर ली है. मेरा रोल आर्यमन अग्रवाल का होगा. मेरा प्रोमो आ जाएगा. शो रिलीज होने से पहले कुछ तो आएगा ही. हमें जो चीज लोगों तक पहुंचानी थी, मेरे ख्याल से वो मैसेज पहुंच गया है. ये यूनीक, खूबसूरत कहानी है. 

Advertisement

शो में देबात्मा शाह का किरदार आपकी लव इंटरेस्ट का है?
हां, लेकिन अभी मुद्दा वो नहीं है. आजकल की दुनिया टैबू ओरिएंटेड है.  लोगों को चीजों की इतनी अवेयरनेस हो गई है ऑनलाइन, इंटरनेट के जरिए. हर चीज के बारे में वो जानते हैं. जितनी ज्यादा अवेयरनेस हो रही है उतना हम साइकोलॉजिकली एडिक्ट हो रहे हैं. हम लोग मेंटल हेल्थ इश्यूज को फेस कर रहे हैं. आज बच्चों को डिप्रेशन के बारे में पता है. लेकिन हमें अपने दौर में नहीं पता था.

इस शो में आपको टिपिकल लव स्टोरी नहीं दिखेगी. यहां पर एक कहानी का बेस है. एक किरदार की जिंदगी में बहुत दिक्क्तें हैं. उसे कोई समझ नहीं पा रहा है. जैसे तारे जमीन पर मूवी में दर्शील के कैरेक्टर को कोई समझ नहीं पा रहा था सिवाय आमिर खान के. कृष्णा और आर्यमन की कहानी इसी बेसिस पर आएगी कि कैसे किसी की जिंदगी के दो सपोर्ट पिलर मुश्किल में हैं, इस दौरान उनकी दोस्ती होगी या फिर दुश्मनी, क्या पता प्यार हो ही ना. अभी ये रिवील करना सही नहीं होगा.


शो धर्मपत्नी जल्दी बंद हो गया था. आजकल कई शोज हैं जो 1 साल भी नहीं चलते. इसकी क्या वजह मानते हैं?
मुझे नहीं लगता ये गलत है. 11-12 महीने एक शो चलता है तो ठीक है. आज लोग नई और अलग चीजों को देखना चाहते हैं. 1 साल शो चलने के बाद अगर आपके पास उतनी स्ट्रॉन्ग कहानी नहीं है तो बेहतर है शो को ग्रेसफुली खत्म करें, ना कि उसे जबरदस्ती खींचे. कंटेंट और कैरेक्टर रिपिटेटिव हो जाता है. मैंने आज तक ऐसा शो नहीं किया जो 1 साल से ज्यादा चला हो. मैं नहीं कहूंगा नया शो कृष्णा मोहिनी भी उतना ही चलना चाहिए, मेरे ख्याल से जहां तक आपके पास सही मुद्दे वाली कहानी है शो चलाओ, उसे ड्रैग मत करो. धर्मपत्नी अच्छा शो था. इसने सेंस क्रिएट किया और ग्रेसफुली खत्म हो गया.

Advertisement

आपने कहा था बिग बॉस जैसे में नहीं जाएंगे, जहां पर्सनल लाइफ की धज्जिया उड़ें, लोग जज करें. तो हम फहमान को कभी इस शो में नहीं देख पाएंगे?
पता नहीं, वैसे बिग बॉस में जाने का मेरा इरादा नहीं है. मैं काफी प्राइवेट पर्सन हूं. मैं चाहता हूं प्रोफेशनल लाइफ दिखे. उस बेसिस पर लोग जज करें. मेरी पर्सनल लाइफ है, मैं कैसा हूं, क्या करता हूं, इस पर बात करने का मैं दूसरों को हक नहीं देना चाहता.

आपने वेब शो गंदी बात 2 में काम किया है. ये कह सकते हैं बोल्ड शोज करने में ओके हैं. इंटीमेट या किसिंग सीन्स से ऐतराज नहीं है?
मुझे कोई इश्यू नहीं है, बिल्कुल भी नहीं है. बतौर एक्टर मैं नेकेड हूं. अगर स्टोरी वो सब करने का स्पेस दे रही है तो मैं ओके हूं. मैं कभी सेक्स सेल नहीं करूंगा. गंदी बात 2 में जो कहानी मैंने की, वो खूबसूरत थी. मैं उस कहानी को लेकर काफी इंटरेस्टेड था. मुझे बोल्ड और किसिंग सीन्स करने से ऐतराज नहीं है बशर्ते वो कहानी को जस्टिफाई करे. मैं ऐसे प्रोजेक्ट के लिए मना नहीं करूंगा.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement