डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 को अपना विनर मिल गया है. रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें पीयूष गुरभेले और उनके कोरियोग्राफर रुपेश सोनी ने डांस दीवाने 3 की ट्रॉफी पर अपनी जीत दर्ज की. पीयूष और रुपेश इस सीजन के विनर बन गए हैं. चमचमाती ट्रॉफी के साथ पीयूष और रुपेश को 40 लाख रुपये का कैश प्राइज और ब्रांड न्यू कार Maruti Suzuki S-Presso इनाम में मिली है.
शो का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार रहा. इसमें बैक टू बैक पावर पैक्ड परफॉर्मेंसेज और सितारों की मौजूदगी ने शो का समां बांध दिया था. पीयूष गुरभेले और रुपेश सोनी ने शो की शुरुआत से ही तारीफें बटोरी है. उन्होंने अपने हर परफॉर्मेंस को यूनीक रखा जिसपर जज हर बार ताली और सीटी बजाने को मजबूर हो जाते थे. दोनों ने अपने हर एक्ट के साथ कंपटीशन के लेवल को दोगुना किया.
Super Dancer Chapter 4 में जीते हुए पैसे से पिज्जा पार्टी करेंगी Florina Gogoi, शेयर की जीत की खुशी
जाहिर की जीत की खुशी
ग्रैंड फिनाले के बाद ETimes को दिए इंटरव्यू में पीयूष ने अपनी जीत की खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा- 'मैं उत्साहित हूं, खुश हूं, बहुत सारे इमोशंस उमड़ रहे हैं जिन्हें मैं बयां नहीं कर सकता हूं. ये एक सपने की तरह लग रहा है और मैं माधुरी मैम, तुषार सर, धर्मेश सर, रुपेश और बाकी सभी जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया इस सफर में, उनका जितना भी शुक्रिया करूं वो काफी नहीं है.' पीयूष ने ऑडियंस को भी धन्यवाद दिया.
रूपेश ने कहा 'ये मेरे और मेरे पार्टनर पीयूष के लिए बहुत बड़ी जीत है. नामचीन आर्टिस्ट्स जिन्होंने हमारी मदद की, गाइड किया, उनके आगे परफॉर्म करना बहुत ही उम्दा सफर रहा. इस शो ने आगे इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए दरवाजे खोल दिए हैं.'
India's Best Dancer 2: लॉन्च इवेंट में कंटेस्टेंट की इस हरकत से डरीं Malaika Arora
नया घर खरीदना चाहते हैं पीयूष
नागपुर के पीयूष के लिए शो जीतना वाकई किसी सपने का सच होने जैसा रहा. पीयूष ने अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में भी बताया था. उन्होंने कहा 'हम कुछ समय से एक किराए के मकान में रह रहे हैं और मैं नागपुर में एक नया घर खरीदना चाहता हूं. ये बहुत समय से मेरा सपना रहा है.'
बता दें डांस दीवाने 3 टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो है. शो के जज पैनल में माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे, तुषार कालिया शामिल हैं.