scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT 2: बिहार की मनीषा रानी पर भारी पड़ेगा घमंड, विनर की रेस से होंगी बाहर?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर-यूट्यूबर मनीषा रानी ने जब सलमान खान के शो पर एंट्री ली, तो हर कोई उनकी मासूमियत पर फिदा दिखा. 26 साल की उम्र में वो जिस शो में खुद को प्रेजेंट कर रही थीं. वो देखकर सभी ने उनकी तारीफ की. पर धीरे-धीरे वो खुद को बेस्ट कहने लगी और उनमें घमंड आ गया.

Advertisement
X
मनीषा रानी
मनीषा रानी

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. विनर की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी, ये देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर टॉप 3 कंटेस्टेंट की चर्चा शुरू हो गई है. पर इस लिस्ट में बिहार की मनीषा रानी का नाम कहीं नजर नहीं आ रहा है. आखिर क्या वजह है, जो कल तक जिस मनीषा को टॉप 3 देखा जा रहा था. आज वो फिनाले की रेस से बाहर दिख रही हैं. 

घमंड ले डूबेगा मनीषा का सपना?
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर-यूट्यूबर मनीषा रानी ने जब सलमान खान के शो पर एंट्री ली, तो हर कोई उनकी मासूमियत पर फिदा दिखा. 26 साल की उम्र में वो जिस शो में खुद को प्रेजेंट कर रही थीं. वो देखकर सभी ने उनकी तारीफ की. शो के कंटेस्टेंट भी उनसे काफी खुश नजर आए. मनीषा जिधर भी बैठतीं वहीं से हंसी के ठहाके सुनाई देते. 

शो की कंटेस्टेंट पूजा भट्ट हों या होस्ट सलमान खान सभी ने मनीषा को उनकी रियल पर्सनैलिटी दिखाने के लिए सराहा. अपने नेचर की वजह से उन्होंने शो में अभिषेक मल्हान जैसा सच्चा दोस्त भी कमाया. पर जैसे-जैसे दिन बितने लगे मनीषा का बर्ताव बदलने लगा. वो बिहार की भोली-भाली लड़की से चुगलखोर आंटी बन गईं. वो जहां भी बैठतीं बस रिश्तों में आग लगाने का काम करतीं. उनकी ये हरकतें सभी ने नोटिस करनी शुरू की और लोग उनसे दूर होते चले गए. 

Advertisement

सलमान खान ने दी वॉर्निंग 
मनीषा के बदलते व्यवहार को देखकर हर किसी ने उन्हें समझाने की कोशिश की. पूजा भट्ट, जिया शंकर, अविनाश सचदेव और फलक नाज जैसे कंटेस्टेंट ने उनसे कहा कि वो ट्रैक से भटक रही हैं. पूजा ने तो मनीषा से ये भी कहा कि अब उनमें घमंड आ गया है, वो इस गलतफहमी में हैं कि कोई उन्हें शो से निकालेगा नहीं. पर ऐसा नहीं है. एंटरटेनिंग बनने के चक्कर में वो निगेटिव बनती जा रही हैं. 

एल्विश के पापा और सलमान ने लगाई डांट
वीकेंड का वार पर सलमान खान ने मनीषा को वॉर्निंग देते हुए कहा था कि ज्यादा हवा में मत उड़ो, वरना नीचे उतरने में समय नहीं लगेगा. एक्टर ने ये भी कहा कि वो बिग बॉस के सारे सीजन देखकर आई हैं. इसलिए उन्हें पता है कि फुटेज कहां और कैसे मिलेगी. कॉन्फिडेंस होना अच्छा है. पर ओवर कॉन्फिडेंस कभी अच्छा नहीं होता है. 

फैमिली वीक में जब एल्विश यादव के पापा आए, तो उन्होंने भी मनीषा को डांट लगाते हुए कहा कि ये फैमिली शो है. वो एल्विश से Kiss की बातें ना किया करें. 

दर्शकों ने बताया सस्ती शहनाज गिल 
सोशल मीडिया पर मनीषा रानी को लगातार फैंस का सपोर्ट मिलता आया है. पर अब लोग उनके कई चेहरे देख चुके हैं. इसलिए उन पर शहनाज गिल को कॉपी करने का आरोप लग रहा है. दर्शकों का मानना है कि वो शहनाज बनने की कोशिश कर रही हैं. पर अब उनका असली चेहरा सबके सामने आ गया है. 

Advertisement

सभी के समझाने के बावजूद मनीषा खुद को रियल और बेस्ट बताती हैं. उनका कहना है कि अगर वो शो से निकलती हैं, तो बिग बॉस के लोगों को उन्हें लेने आना पड़ेगा. वो वोटिंग पर भी सवाल उठाएंगीं. क्योंकि उन्हें लगता है कि वो विनर बनने लायक हैं और शो के फिनाले में जाना तय है. अब देखते हैं कि मनीषा का घमंड उन्हें शो का विनर बनाता है या फिर गेम से आउट करता है. 

 

Advertisement
Advertisement