बिग बॉस 14 को लेकर दर्शकों के बीच अभी पिछले सीजन जैसा क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. इसका सीधा असर टीआरपी पर पड़ रहा है. शो में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है जिससे दर्शकों की उम्मीदें शो को लेकर और बढ़ी हैं. शो में शार्दुल पंडित, कविता कौशिक और नेहा सिंह की एंट्री हो गई है. आरजे शार्दुल ने तो आते ही शो में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज करा दी है. अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शार्दुल की शरारतें साफ नजर आ रही हैं.
बिग बॉस के घर पर नए कंटेस्टेंट की एंट्री के साथ नई उम्मीदें भी जग गई हैं. वाइल्ड कार्ड एंट्री से जिस तरह से टीवी की दुनिया का जाना माना नाम कविता कौशिक ने दस्तक दे दी है. इसके अलावा आरजे शार्दुल पंडित ने भी आते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शार्दुल अपनी सेटिंग तो कर ही रहे हैं साथ ही दूसरों की बिगड़ी बनाने में भी लग गए हैं.आते ही उन्होंने लव गुरु का रूप धारण कर लिया है.
शार्दुल पहले तो जेल में कैद पवित्रा पुनिया से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वे हाल ही में मनमुटाव के कारण टूटी निकी तंबोली और जान कुमार सानू की भी बॉन्डिंग को जोड़ने में लग जाते हैं. यही नहीं वे इसमें सफल भी होते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वे शो में अपने गुस्से के लिए पहचान बना चुके एक्टर राहुल वैद्य से भी शरारत करने से बाज नहीं आए.
क्या कंटेस्टेंट बनने जा रहे हैं लव कपल
नए प्रोमो वीडियो में नेहा सिंह के प्रति राहुल वैद्य आकर्षित नजर आ रहे हैं. कई नए रिश्तों की संभावनाएं नए प्रोमो वीडियो में बनती नजर आ रही हैं. अब कौन-कौन सी जोड़ी बिग बॉस के घर के अंदर बनने जा रही हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.